वेदांता स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

विद्यालय के चेयरमैन रवि श्योकंद व श्री सुरता राम मेमोरियल ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती शीला देवी ने शिरकत की।

वेदांता स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
X

विद्यार्थियों ने शिक्षकों का तिलक लगाकर किया स्वागत

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द में आज शिक्षक दिवस (Teacher's Day) बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सुबह से ही जश्न जैसा माहौल छाया रहा। प्रातः काल में ही विद्यालय के मेन गेट पर ही विद्यार्थियों ने शिक्षकों का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया।

हाथो से कार्ड बना शिक्षकों को भेंट किए:
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के चेयरमैन रवि श्योकंद व श्री सुरता राम मेमोरियल ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती शीला देवी ने शिरकत की। डायरेक्टर प्रदीप नैन व प्रधानाचार्या श्रीमती वीना डारा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के सम्मान में भाषण, गीत, नृत्य व कविताएं प्रस्तुत की तथा अपने हाथों से कार्ड बना कर शिक्षकों को भेंट किए।

vedanta international school

ये भी पढ़ें: Teachers Day 2022: क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस'? शिक्षक दिवस के शुभकामना संदेश

शिक्षक दिवस पर डायरेक्टर प्रदीप नैन बोले की भारतीय संस्कृति गुरु-शिष्य परम्परा से लबरेज है:
डायरेक्टर प्रदीप नैन इस अवसर पर कहा कि आज का दिन हम पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न स्वर्गीय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) को समर्पित करते हैं। उन्होंने बताया डॉ राधाकृष्णन एक महान शिक्षक थे जिनका शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान रहा है उन्हीं की जयंती के उपलक्ष में हम शिक्षक दिवस मनाते हैं। उन्होंने कहा भारतीय संस्कृति गुरु शिष्य परंपरा से लबरेज रही है। उन्होंने गुरु द्रोण-अर्जुन, चाणक्य-चंद्रगुप्त व स्वामी परमहंस-स्वामी विवेकानंद आदि गुरु शिष्य का वर्णन विद्यार्थियों के समक्ष किया।

सभी शिक्षकों के लिए विशेष दिन: प्रधानाचार्या
प्रधानाचार्या श्रीमती वीना डारा ने कहा कि आज का दिन सभी शिक्षकों के लिए एक विशेष दिन है क्योंकि शिक्षक ही बच्चों का भविष्य बनाते हैं और विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास पर बल देते हैं। शिक्षक ही हैं जो निरंतर मेहनत करके विद्यार्थियों का जीवन संवारने में प्रयासरत रहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप नैन व प्रधानाचार्या जी ने मुख्यातिथि श्रीमती शीला जी रवि श्योकंद को भेंट देकर सम्मानित किया। चेयरमैन रवि श्योकन्द व श्रीमती शीला देवी ने उचित भेंट देकर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया।

हरियाणा की ताज़ा ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it