आंतकवादियों की हरियाणा को बम विस्फोट से दहलाने की साजिश हुई नाकाम
हरियाणा के कैथल जिले के गांव तितरम के देवबन चौक के पास बम मिला है। बम को एक सांकेतिक बोर्ड के निकट रखा हुआ था।

बम को दिल्ली या किसी बड़े शहर के भीड़-भाड़ वाले एरिया में लगाया जाना था-
हरियाणा राज्य को बम विस्फोट से दहलाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। हरियाणा के कैथल जिले के ग्राम तितरम के देवबन चौक के पास बम विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बम को दिल्ली या किसी बड़े शहर के भीड़-भाड़ वाले एरिया में लगाया जाना था। लेकिन विस्फोट सामग्री की भनक पहले ही पुलिस को लग गई और इस बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो गया। जैसे ही पुलिस को इस बारे में पता चला तो पुलिस ने संपूर्ण एरिया को घेरकर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी।
ये भी पढ़ें: सरकार की ये स्कीम बदल देगी छोटे किसानों की तकदीर
बम को दिल्ली या किसी बड़े शहर के भीड़-भाड़ वाले एरिया में लगाया जाना था:
हरियाणा के कैथल जिले के गांव तितरम के देवबन चौक के पास बम मिला है। बम को एक सांकेतिक बोर्ड के निकट रखा हुआ था। बताया जाता है कि बम को दिल्ली के किसी भीड़ भाड़ वाले एरिया में लगाया जाना था और उसी के अनुरूप बम को कैथल के निकट रखा हुआ था, लेकिन विस्फोट में होने वाले सामान की भनक पहले ही पुलिस को लग गई। सोमवार शाम को जैसे ही इसकी भनक लगी तो पुलिस ने रास्ते को घेर लिया और उस एरिया में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।
मधुबन सीआई पुलिस टीम ने चलाया सर्च अभियान:
मामले की जानकारी के बाद मधुबन से एक स्पेशल पुलिस टीम कैथल बुलाई गई। पुलिस टीम ने आते ही पूरे एरिया में सर्च अभियान शुरू कर दिया। पुलिस के सर्च अभियान में पता चला कि एक बोर्ड के निकट एक संदिग्ध बॉक्स रखा हुआ है। पुलिस टीम के साथ आए बम निरोधक दस्ते ने जब बॉक्स को खोला तो उसमें डेढ़ किलोग्राम के लगभग आरडीएक्स के साथ बम बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण भी बरामद हुए। विस्फोटक सामग्री के अलावा बॉक्स में 9 वाट की बैटरी और तार भी रखे गए थे।
ये भी पढ़ें: सरकार ला रही है युवाओं के लिए योजना, कर सकेंगे अपना कारोबार शुरू
खुफिया एजेंसी ने किया स्थानीय प्रशासन को अलर्ट:
जैसे ही विस्फोटक सामग्री की जानकारी खुफिया एजेंसियों को लगी तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को अवगत किया और अलर्ट रहने को कहा गया। खुफिया एजेंसियों से अलर्ट का संदेश मिलने पर कैथल पुलिस प्रशासन ने तितरम के देवबन चौक पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। देवबंद चौक के आसपास के क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।। मधुबन से बम निरोधक दस्ता पहुंचने तक उस एरिया में किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई। बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर बॉक्स को खोला और उसमें रखी गई विस्फोटक सामग्री को सफलतापूर्वक निरस्त कर दिया।
टिफिन बम बनाने हेतु रखी गई थी विस्फोटक सामग्री:
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवबंद चौक पर जो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, उसका उपयोग आंतकी एक टिफिन बम बनाने के लिए करने वाले थे। आपको बता दें कि इस संदिग्ध बॉक्स के अंदर से डेढ़ किलोग्राम आरडीएक्स बरामद हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार बाक्स में मिले सामान का प्रयोग टिफिन बम बनाने में प्रयोग किया जाता है। आतंकवादी दिल्ली व आसपास के एरिया में टिफिन बम से विस्फोट करके दहशत फैलाना चाहते थे। आपको ज्ञात हो कि कैथल से पहले कुरुक्षेत्र व करनाल में भी इसी तरह की विस्फोटक सामग्री मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें: Haryana Panchayat Elections: हरियाणा में पंचायती चुनाव लड़ने वालों के लिए ख़बर .....!
पुलिस कर रही हैं मामले की जांच:
कैथल के एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि बाक्स से लगभग डेढ़ किलो आरडीएक्स मिला है। यह आरडीएक्स एक संदिग्ध बॉक्स में पाया गया है। इसके अलावा इस बॉक्स में एक बैटरी व कुछ तार की छड़ें मिली हैं। तारों की छड़ों को बॉक्स के अंदर वैसे ही रखा गया था अभी तक उनको जोड़ा नहीं गया था। कैथल एसपी ने बताया कि बम मिलने की सूचना उच्च एजेंसियों को भेज दी गई है। इस घटनाक्रम की उच्च एजेंसियों के साथ-साथ जिला प्रशासन भी जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस प्रशासन हर व्यक्ति की गतिविधि पर पेनी नजर रखे हुए है।
ताज़ा ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar