खुद के 2 बेटों के हत्यारोपी पिता ने किया सुसाइड:फतेहाबाद के खैरातीखेड़ा फांसी लटका मिला; जेल से जमानत पर आया था बहार
मृतक करीब डेढ़ महीना पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से घर पर आया था।

FTEHABAD BREAKING: हरियाणा के फतेहाबाद में समीपवर्ती गांव खैराती खेड़ा में अपने दो बेटों की हत्या के आरोपी बाप ने रात को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक करीब डेढ़ महीना पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से घर पर आया था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात की और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया।
घर में लटका हुआ मिला शव
पुलिस को जानकारी मिली थी कि खैराती खेड़ा निवासी 50 वर्षीय शीशपाल की बॉडी उसके घर में रस्सी से लटकी हुयी है। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और बॉडी को उतार कर जरुरी तहकीकात की। परिजनों ने पुलिस कि बताया कि शीशपाल कुछ समय से मानसिक तौर से दुखी चल रहा था। इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली।
बेटों की हत्या का था आरोपी
बता दें कि शीशपाल पर वर्ष 2014 में अपने ही दो बेटों की हत्या का आरोप लगा था। पुलिस ने डबल मर्डर का केस फाइल कर के उसे गिरफ्तार किया था। इसी मामले में वह जेल में था। अब वह करीब डेढ़ महीने पहले ही पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत लेकर जेल से छूट कर घर पर आया था।
READ THIS:-हरियाणा में राजस्थान की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार विरोध करने पर मारी गोली
घर में अब अकेला रहता था
मृतक शीशपाल की पत्नी अपनी बेटी के पास रहती है। तब बताया गया था कि अपने घरेलू विवाद के चलते शीशपाल ने अपने ही नाबालिग दो बेटों की हत्या कर दी। अब मानसिक रूप से परेशान होने के कारण उसने खुद की भी जान ले ली। शीशपाल इन दिनों घर पर अकेला ही रह रहा था।
परिजनों के बयान पर होगी आगे कार्रवाई
सदर थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने बताया की हमें सूचना मिली थी कि खैराती खेड़ा गांव में एक व्यक्ति ने फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लि है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और घटना वाले स्थान पर सीन ऑफ़ क्राइम की टीम को बुलाया। शव को नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।