SIRSA BREAKING:-सिरसा के गांव माधोसिंघाना में विनोद जांदू को सर्वसम्मति से चुना गया सरपंच , ग्रामीणों ने दिया भाईचारे का संदेश
माधोसिंघाना गांव जो सिरसा जिले और ऐलनाबाद हलके के अंदर आता है,वो अपनी किसी पहचान को मोताज नहीं है। यह ऐलनाबाद हल्के की रिड की हड्डी माना जाता है।

MADHOSINGHANA :-अबकी बार काफी ऐतिहासिक फैसले लिए जा रहे हैं, सिरसा जिले के अंदर इन ऐतिहासिक फैसलों में अब जिस गांव का नाम शामिल हुआ है, वह माधोसिंघाना है। यह गांव वोटिंग पोल के अनुसार काफी बड़ा माना जाता है और आज इस गांव में विनोद जांदू को सर्वसम्मति से सरपंच चुनकर सब गांव ने मिलकर एक ऐतिहासिक करिश्मा कर दिखाया है। माधोसिंघाना गांव जो सिरसा जिले और ऐलनाबाद हलके के अंदर आता है,वो अपनी किसी पहचान का मोहताज नहीं है। यह ऐलनाबाद हल्के की रिड की हड्डी माना जाता है। यह गांव काफी बड़ा होने के साथ-साथ जिले के अंदर एक अलग ही छाप छोड़ता है, अब पूरे गांव के बुजुर्ग नौजवानों और सब ने मिलकर ऐतिहासिक फैसला लेते हुए विनोद जांदू को सरपंच के रूप में सर्वसम्मति से चुन लिया है।
READ THIS-Sirsa: गांव गीगोरानी में 36 बिरादरी के सहयोग से सर्वसम्मति से संदीप बेनीवाल को चुना सरपंच
हरियाणा राज्य में पंचायती चुनाव होने हैं। जिसमें काफी उथल-पुथल देखी जा रही है वहीं कुछ गांव में सर्वसम्मति से सरपंच चुनकर लोगों द्वारा ऐतिहासिक फैसला लिया जा रहा है और इसी सूची में अब माधोसिंघाना गांव शामिल हो चुका है। इस गांव ने विनोद जांदू को सर्वसम्मति से सरपंच के रूप में चुना है।
आज थी अंतिम तारीख
आज यानी कि 31 अक्टूबर को जिस भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन भरे गए हुए हैं, उनको निकालने की अंतिम तारीख है. इसी के चलते माधोसिंघाना गांव के बुजुर्ग नौजवान और सभी बिरादरी के समस्त लोग आज इकट्ठे होकर यह ऐतिहासिक फैसला लिया और माधोसिंघाना गांव में सरपंच के रूप में विनोद जांदू को चुन लिया।
READ THIS-Adampur By Election: आदमपुर में मीनू बेनीवाल के सक्रिय होने से भव्य का जीतना लगभग तय
गांव ने पेश की भाईचारे की मिसाल
इस फैसले से पूरे गांव में खुशी का माहौल बन गया और लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खुशी का आनंद ले रहे हैं और साथ-साथ सब को बधाई दे रहे है। गांव वालो ने कहा की यह आज तक का ऐतिहासिक फैसला है जो आगे आने काफी समय तक याद रखा जायगा। सब गांव वालो ने जो भाईचारा दिखाया है वो कबीले तारीफ है।