BPharma में दाखिले के आवेदन का आज आखिरी दिन

ऑनलाइन आवेदन करना का 17 अगस्त को अंतिम दिन था, मगर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) ने तारीख को आगे बढ़ा 24 अगस्त कर दिया।

BPharma में दाखिले के आवेदन का आज आखिरी दिन
X

अगस्त 26 को जारी होंगे एडमिट कार्ड

Haryana: हरियाणा में BPharmacy डिग्री कोर्स के दाखिले के आवेदन के लिए आज आखिरी दिन है। पहले ऑनलाइन आवेदन करना का 17 अगस्त को अंतिम दिन था, मगर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) ने तारीख को आगे बढ़ा 24 अगस्त कर दिया। इस बार हरियाणा में BPharmacy में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (OCET) देना होगा।

26 को जारी होंगे एडमिट कार्ड:
बतादें की 26 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी होंगे। एग्जाम की तारीख 30 अगस्त से 3 सितम्बर तक है। प्रतिदिन तीन शिफ्टों में एग्जाम होगा। हर शिफ्ट की समय सीमा 90 मिनट की रहेगी और उम्मीदवारों को 90 प्रश्न हल करने होंगे।

मेरिट बेस पर ही होंगे दाखिले:
बतादें की पुरे प्रदेश में 59 प्राइवेट और 11 सरकारी संस्थाएं हैं जहां BPharmacy का कोर्स करवाया जाता है। प्रदेश भर में करीब पांच हजार सीटों पर दाखिले होने है और सब मेरिट बेस पर होंगे।

ये भी पढ़ें: Mahakaushal University (MKU) | Admission Notification 2022-23
ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it