कल गोहाना में होगी अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन हरियाणा राज्य की महारैली

काफी दिनों से सभी सदस्य हर दुकान पर जाकर सभी दुकानों से जाने वाले आढ़तीयों व मुनीमों के नाम लिस्ट बनाने में लगे हुए हैं।

कल गोहाना में होगी अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन हरियाणा राज्य की महारैली
X

कामरा बोले महारैली में दिखाएंगे आढ़तियों की ताकत

डबवाली: आढ़ती एसोसिएशन हरियाणा के आह्वान पर कल गोहाना अनाजमंडी में महारैली होगी। गुरदीप कामरा ने सभी आढ़तियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहूंचने के लिए कहा है। इस पर डबवाली कच्चा आढ़ती ऐसोसिएशन के सचिव व डबवाली से रैली प्रभारी राजेश जिन्दल व डबवाली प्रधान व प्रदेश प्रवक्ता गुरदीप कामरा दर्दी व मुनीम ऐसोसिएशन के प्रधान मुकेश जोशी व आढ़ती एसोसिएशन के सभी मेंबर पूरे जोर-शोर से काफी दिनों से मेहनत कर रहे हैं।

हजारों लोग लेंगे हिस्सा:
काफी दिनों से सभी सदस्य हर दुकान पर जाकर सभी दुकानों से जाने वाले आढ़तीयों व मुनीमों के नाम लिस्ट बनाने में लगे हुए हैं। जिन्दल ने बताते हुऐ कहा कि गोहाना में होने वाली रैली में हजारों लोग हिस्सा लेगें। प्रदेश प्रेस प्रवक्ता कामरा ने बताया की इसी तरह जिला सिरसा की सातों मंडियों से हजारों आढ़ती मुनीम इस महारैली में हिस्सा लेंगें। उन्होंने बताया की यह महारैली आर-पार की लड़ाई का ऐलान है। इस रैली में आगे की रणनीति का ऐलान होगा।

ये भी पढ़ें: जस्टिस कपूर आयोग की रिपोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि महात्मा गांधी की मौत के लिए RSS जिम्मेदार नहीं था...

gurdeep kamra on gohana maha rally

कामरा बोले महारैली दिखाऐगी ताकत:
गुरदीप कामरा बोले की इस रैली के तहत हजारों लोग इकट्ठा होकर आढ़ती एसोसिएशन की ताकत दिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार आढ़तीयों को मिटाने लगी हुई है। सरकार को यह नहीं पता कि वह जिन आढ़तियों को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं वो आढ़ती हरियाणा में चार लाख लोगों को रोजगार देते हैं।

कल की महारैली के लिए लोगों के उत्साह को देखते हुए सभी सदस्यों को जिम्मेवारी दे दी गई हैं। आज की इस मीटिंग में उप-प्रधान विकास बांसल, सुनील रहेजा, सुरेंद्र गर्ग, संदीप फौजी, कोषाध्यक्ष विनोद जिन्दल टींकू, संदीप बजाज, जसकरण सिहं, राजीव सचदेवा, अशोक दीपू, सुभाष सेठी, उदय जग्गा, राजीव गर्ग, सुभाष ग्रोवर व हरिश चन्द्र के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहे।

सिरसा की ताज़ा ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it