UK New Prime Minister: लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को हराया, बनी ब्रिटैन की नई प्रधानमंत्री
ब्रिटेन के इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है की कोई महिला प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनी है।

भारतवंशी ऋषि को मिले 60399 वोट
UK New Prime Minister: ब्रिटेन (Britain) में प्रधानमंत्री चुनावों में लिज ट्रस (Lizz Truss) ने भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को हरा दिया है और ब्रिटेन की प्रधान मंत्री बन गई है। लिज ट्रस को प्रधानमंत्री चुनावों में 81326 वोट मिले और ऋषि को 60399 वोट मिले। लिज ट्रस 47 साल की हैं और उन्हें 57.4 फीसदी वोट मिले जबकि ऋषि को 42.6 फीसदी वोट मिले।
तीसरी महिला प्रधानमंत्री:
ब्रिटेन के इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ है की कोई महिला प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनी है। इससे पहले माग्रेट थैचर और थेरेसा ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। बतादें की प्रधानमंत्री चुनाव के रेस में ऋषि सुनक पहले से ही शामिल थे जबकि लिज ट्रस आखिरी में शामिल हुई थी।
ये भी पढ़ें: Finland: प्रधानमंत्री सना मरीन के पक्ष में आए युवा
ऋषि सुनक दिख रहे थे काफी स्ट्रांग:
भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) शुरुवाती दौर में बहुत शक्तिशाली लग रहे थे। ऐसा लग रहा था के ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री ऋषि की चुने जाएंगे। लेकिन आखिरी कुछ दिनों में बाजी पलट गई और लिज प्रधानमंत्री की दौड़ में सबसे आगे हो गई और अंत में चुनाव जीत प्रधानमंत्री बन गई।
ऋषि की हार की वजह:
ऋषि सुनक की हार की सबसे बड़ी वजह यह रही की कंजर्वेटिव पार्टी के 85 फीसदी सदस्य मूल ब्रिटिश की अलावा किसी और को पसंद नहीं करते। बतादें की पार्टी सांसदों ने ऋषि सुनक को ट्रस के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा वोट दिए थे। जब पार्टी काडर (टोरी वोटर्स) की बारी आई तो लिज ट्रस आगे निकल गई।
ये भी पढ़ें: Pakistan: प्याज टमाटर की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भारत के साथ व्यापार करने की उठी मांग
जीत के बात ट्रस ने क्या कहा:
ब्रिटेन की नई निर्वाचित प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने जीत के बाद कहा की वो कड़े मुकाबले के लिए सुनक की प्रशंसा करती हैं। उन्होंने कहा की दोस्त बोरिस जॉनसन (निवर्तमान प्रधानमंत्री) की आभारी हूं। बतादें की जॉनसन को हटाने में ऋषि सुनक की अहम भूमिका रही थी। लिज ट्रस जॉनसन की बहुत करीबी मानी जाती हैं।
और ताज़ा अपडेट्स के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar