जींद के उचाना खुर्द गांव में 70 साल बाद सरपंच पद पर बनी सर्वसम्मति, सेवानिवृत्त ASI सतबीर सिंह बने सरपंच

मा. इंद्र सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी। पंचायत में हर मोहल्ले से कमेटी में सदस्य बनाए गए थे।

जींद के उचाना खुर्द गांव में 70 साल बाद सरपंच पद पर बनी सर्वसम्मति, सेवानिवृत्त ASI सतबीर सिंह बने सरपंच
X

ग्रामीण बोले समाज में अच्छा संदेश जाएगा

हरियाणा के जींद के उचाना खुर्द गांव में 70 साल बाद सरपंच पद पर सर्वसम्मति बनी है। गांव वासियों ने डेरा बाबा फुल्लू साध में एकत्रित होकर सेवानिवृत्त ASI सतबीर सिंह के नाम पर स्वीकृति जताई। गांव वासियों ने भाईचारे और प्रेम का संदेश देते हुए सरपंच के साथ-साथ ब्लॉक समिति सदस्य के सहमति बनी। इसके अलावा जिला परिषद चुनाव में गांव के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने को लेकर भी सहमति बनी।

Read This: Top India Headlines - Breaking News - Latest Breaking News

बतादें कि, मा. इंद्र सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी। पंचायत में हर मोहल्ले से कमेटी में सदस्य बनाए गए थे। काफी विचार-विमर्श करने के बाद 70 साल बाद सरपंच के नाम पर सहमति बनी। पंचायत में मौजूद सभी लोगों ने इस पर अपनी हामी भरी।

उचाना खुर्द के ब्लॉक समिति को लेकर रणबीर सिंह की पुत्रवधु किरण के नाम पर सहमति बनी है। जिला परिषद के वार्ड नंबर 9 में शामिल उचाना खुर्द के मतदाताओं द्वारा जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाले बलवान पूनिया के पक्ष में मतदान के फैसले पर सहमति बनी है। इसके अलावा पंचायत में जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्य से गांव के उम्मीदवार के नाम पर भी सहमति बनी है।

Read This: खुद के 2 बेटों के हत्यारोपी पिता ने किया सुसाइड:फतेहाबाद के खैरातीखेड़ा फांसी लटका मिला; जेल से जमानत पर आया था बाहर

ग्रामीणों ने इस फैसले को समाज में एक-दूसरे के मन में भाईचारे की भावना को बढ़ाने वाला बताया। ऐसे फैसले से समाज में अच्छा संदेश जाता है और चुनाव के दौरान जो मनमुटाव होता है वो अब नहीं होगा।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it