नरवाना: वेदांता स्कूल में 'स्पोर्ट्स डे' पर किया खेलों का आयोजन

विद्यालय के चेयरमैन रवि श्योकंद, डायरेक्टर प्रदीप नैन वह प्रधानाचार्या श्रीमती वीना डारा पूरे स्टाफ सहित मौजूद रहे व खेलों का लुत्फ उठाया। veda

नरवाना: वेदांता स्कूल में स्पोर्ट्स डे पर किया खेलों का आयोजन
X

प्रधानाचार्या ने की खेल कला की सराहना

नरवाना: वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द में स्पोर्ट्स डे के अवसर पर विद्यालय में खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी पूरे जोश में खेले व अपनी खेल कला का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

बास्केटबॉल, हैंडबॉल आदी खेलो का हुआ आयोजन:
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रवि श्योकंद, डायरेक्टर प्रदीप नैन वह प्रधानाचार्या श्रीमती वीना डारा पूरे स्टाफ सहित मौजूद रहे व खेलों का लुत्फ उठाया। डी.पी.ई. श्रीमती सोनिया व पी.टी.आई. श्री जगरूप सिंह के मार्गदर्शन में तैयार खिलाड़ियों ने अपनी खेल कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय में बास्केटबॉल, हैंडबॉल व वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन किया गया।

आज का दिन मेजर धयानचन्द को समर्पित:
डायरेक्टर प्रदीप नैन ने इस अवसर पर कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि स्पोर्ट्स डे के अवसर पर हम खाली भाषण बाजी न करके खेल कर यह दिवस मना रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम मेजर ध्यानचंद जी को समर्पित करते हैं क्योंकि वे हाॅकी के जबरदस्त खिलाड़ी थे और उन्हीं की याद में हम यह दिवस मना रहे हैं। वे एक सच्चे भारतीय खिलाड़ी थे। उन्होंने उस समय में जर्मनी के तानाशाह हिटलर द्वारा दिए गए सुख- सुविधापूर्ण वाले सभी प्रस्ताव ठुकराकर अपने देश के लिए ही खेलना सर्वोपरि माना। इस प्रकार हमें उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: बादली के विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

प्रधानाचार्या ने की खेल कला की सराहना:
प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर कहा कि आज का दिन सभी विद्यार्थियों के लिए एक अहम दिन है क्योंकि इसी आयु में वे खेलना पसंद करते हैं और अपनी रुचि के खेल चुनते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों की खेल कला की काफी सराहना की व बताया कि वेदांता के विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं पढ़ाई के साथ-साथ वे सभी गतिविधियों में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन कर चुके है और आगे भी प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा की हमें ऐसे अनुशासित विद्यार्थियों व अध्यापक -अध्यापिकाओं पर गर्व है।

विद्यार्थिओं को किया सम्मानित:
चेयरमैन रवि श्योकंद ने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया व फल वितरित किए।

ये भी पढ़ें: Lampi Virus Sirsa: खेड़ी गांव की गायों में लंपी वायरस बना आफत


देश विदेश की ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it