SIRSA :ब्रेकिंग न्यूज़ नाथूसरी कलां मै सर्व सह्म्मति से चुना सरपंच,गांव वाले बोले आज तक का ऐतिहासिक फैसला,सरपंच का क्या है कहना
नवनिर्वाचित सरपंच रीटा जगतपाल कासनियां ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है। गांव वासियों के बहुत बहुत धन्यवाद।

नाथूसरी कलां गांव का ऐतिहासिक फैसला
हरियाणा के सिरसा जिला के नाथूसरी कलां गांव में ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव से पहले ही सर्वसमत्ति से रीटा जगतपाल कासनियां को सरपंच चुन लिया गया है।
नवनिर्वाचित सरपंच ने क्या कहा
नवनिर्वाचित सरपंच रीटा जगतपाल कासनियां ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है। गांव वासियों के बहुत बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि सर्वसमत्ति से सरपंच चुने जाने से गांव का सारा परिवार एक साथ हो गया है।
READ THIS-Sirsa: पिता के देहांत के बाद मामा ने पढ़ाया, रेणू बाला बनीं जज, जानिए सफलता की कहानी
रीटा जगतपाल कासनियां ने बताया कि सबसे पहला काम वो गांव में पानी निकासी का है। उन्होंने बताया कि गांव में बारिश की वजह से जल भराव हो जाता है। पानी की निकासी नहीं हो पाती। इसीलिए सबसे पहला काम वो पानी के निकासी का करेंगी। जिससे गांव वासियों और राहगीरों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
READ THIS-जज रेणु बाला के सम्मान में निकाली रैली, मौजदीन पूरा गांव हुआ इकठ्ठा , देखें वीडियो
बतादें कि, हरियाणा राज्य में पंचायती चुनाव होने हैं। ऐसे में सिरसा जिला के नाथूसरी कलां के ग्रामीणों ने सर्वसमत्ति से रीटा जगतपाल कासनियांको सरपंच चुन कर भाईचारे और एकजुटता का संदेश दिया है। सभी ग्रामीण एकजुट हुए और सरपंच पद के लिए चर्चा हुई, इसी बीच रीटा जगतपाल कासनियां के नाम पर सभी ग्रामीणों ने सहमति जताई और उन्हें सर्वसमत्ति से सरपंच चुन लिया गया।
READ THIS-बिल भरे डिफॉल्टर प्रत्याशी,नहीं तो बिजली निगम नहीं देगा एनओसी,देखें अंतिम तारीख