हादसा : सड़क पार कर रही 10 साल की लड़की को कार ने कुचला, मौत

बस स्टैंड पर बस से उतरकर सड़क पार करते समय एक बच्ची को कार ने बुरी तरह रौंद डाला

हादसा : सड़क पार कर रही 10 साल की लड़की को कार ने कुचला, मौत
X

कालांवाली। गांव जगमालवाली के बस स्टैंड पर बस से उतरकर सड़क पार करते समय एक बच्ची को कार ने बुरी तरह रौंद डाला। बच्ची को जब आस पास के लोगो ने जा के देखा तो उसकी मोके पर ही मोत हो गयी। कालांवाली पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

कहाँ की थी घटना

जानकारी के अनुसार गांव बडागढ़ा निवासी अमृताल सिंह गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी कनकवाल पंजाब में कार्य करते हैं। वह अपने परिवार के साथ बेटे के कान की जाँच करवाने डबवाली गए थे।

READ THIS-नगर परिषद सफाई मशीन को बंद कर उसकी जगह कर्मचारी करे नियुक्त: अमित सिहाग

दवाई लेने के बाद वह अपनी पत्नी व बच्चों को ससुराल गांव जगमालवाली छोड़ने के लिए बस से जा रहे थे। जैसे ही वह जगमालवाली गांव के बस स्टैंड पर पहुंचे। इस दौरान अमृतपाल सिंह व उसकी पत्नी ने पहले 10 वर्षीय जसमीत कौर को बस से निचे उतारा।

बच्ची बस से उतरकर सड़क पार कर रही थी, तो कालांवाली की तरफ से आ रही कार ने उसे कुचला दिया। फिर वहां से आस पास के लोगो ने हेल्प करते हुए, जसमीत कौर को तुरंत कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने जसमीत कौर को मृत घोषित कर दिया।

READ THIS-https://www.apnapatrakar.com/UP-killed-Prayagraj-car-accident-CM

पुलिस ने क्या कहा

कालांवाली थाना प्रभारी चांद राम ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

READ THIS-SIRSA :ब्रेकिंग न्यूज़ नाथूसरी कलां मै सर्व सह्म्मति से चुना सरपंच,गांव वाले बोले आज तक का ऐतिहासिक फैसला,सरपंच का क्या है कहना

सिरसा की ताजा खबरों के लिए यहां से फॉलो करें apnapatrakar

Tags:
Next Story
Share it