करनाल, सिरसा में नशा तस्करों के घरों पर चला पीला पंजा
पुलिस गांव रुपाणा बिश्नोईयां में गई और वहां अवैध रूप से बनाए 200 गज भूमि के मकान को तोडा गया। बतादें कि इसी गांव में दूसरी करवाई रिंकू के घर हुई जिसका 150 गज में अवैध बने मकान को तोडा गया।

सिरसा के चौपटा क्षेत्र में नशा कारोबारियों के घर चला बुलडोजर
हरियाणा प्रदेश के करनाल जिले के पाल नगर गांव में सैदपुर रोड पर नशा तस्कर गुलजार की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला और उसकी अवैध संपत्ति को ध्वस्त कर दिया गया। ऐसा ही सिरसा जिले के चौपटा क्षेत्र में नशा कारोबारियों द्वारा किए गए कब्जों को पुलिस ने JCB से हटाया और कुछ पर बुलडोजर भी चलाया गया।
करनाल:
आरोपी के छ दुकानों और किराए पर दिए गए कमरों पर बुलडोजर चला:
CIA टू के इंचार्ज मोहनलाल ने बताया कि, नशा तस्कर के अवैध निर्माण को खाली करने के लिए डीटीपी ने नोटिस दिया था। साथ ही पुलिस प्रशासन ने भी कब्जा हटाने के लिए चेतावनी दी थी। लेकिन आरोपी के घरवालों की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया,जिसके बाद आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसके छ दुकानों और किराए पर दिए गए कमरों पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है।
असंध में भी अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर:
DTP आर एस भाट ने बताया कि जो भी अवैध निर्माण की शिकायतें प्रशासन के सामने आएंगी। उन पर कठोर कार्रावाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों पर लगातार सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम कमिश्नर द्वारा आदेश जारी किया गया है कि उनके सामने इस मामले आएंगे तो उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। भाट ने बताया कि इसके बाद असंध में भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
Read This: Kanpur Girls Hostel MMS Case: आरोपी करता था कमरे में ताकझांक, नहाते समय बनाता था वीडियो
सिरसा:
नशा नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए पुलिस विभाग का एक्शन मोड:
सिरसा जिले में पनप रहे नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस विभाग एक्शन में आ गया है। जिले में अब नशे के बड़े कारोबारियों की प्रॉपर्टी को अटैच किया जा रहा है। बतादें की छोटे-बड़े नशे के केस में पकडे गए लोगों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। एसपी अर्पित जैन ने सभी थाना प्रभारियों से नशा तस्करी करने वालो की लिस्ट मंगवाई है। जिन्होंने पंचायती जमीन पर कब्ज़ा करके अपने मकान या प्रॉपर्टी बनाई है उनकी प्रॉपर्टी पर भी बुलडोजर चलेगा।
Read This: Congress President Election: दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे, मल्लिकार्जुन खरगे के बनेंगे प्रस्तावक
चौपटा में चला पीला पंजा:
एसपी जैन ने गुरुवार को जिला के सिविल डिपार्टमेंट के अधिकारीयों के साथ पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित करवाई और नशा तस्करों के मकानों पर बुलडोजर चलने के आदेश दे दिए। सिरसा के चौपटा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव लुदेसर, हंजीरा, ढुकड़ा, रुपाणा बिश्नोईयां, राजपुरा और तरकांवाली में रहने वाले सात नशा तस्करों ने गांव की पंचायत भूमि पर कब्ज़ा करके 150 से 200 गज भूमि पर घर बना रखे थे। इन सभी को नोटिस दे दिया था। पुलिस सबसे पहले गांव ढुकड़ा के नरेश कुमार के घर पहुंची। नरेश कुमार के ऊपर चिट्टा तस्करी का केस है और आस पास के सभी गांवों में वो चिट्टा सप्लाई करता है। नरेश में पंचायती जमीन पर 20 मरले पर मकान बनाया हुआ है। इसके बाद पुलिस गांव तरकांवाली के निवासी कालूराम के घर पहुंची और इसके अवैध बनाए 100 गज के मकान को तोड़ दिया गया।
चौपटा के कई गांव में नशा तस्करों के खिलाफ हुई करवाई:
पुलिस गांव रुपाणा बिश्नोईयां में गई और वहां अवैध रूप से बनाए 200 गज भूमि के मकान को तोडा गया। बतादें कि इसी गांव में दूसरी करवाई रिंकू के घर हुई जिसका 150 गज में अवैध बने मकान को तोडा गया। गांव हंजीरा में सुरेंद्र कुमार के अवैध बने 150 गज के मकान को तोडा गया। हंजीरा गांव के ओमप्रकाश के 200 गज में बने अवैध मकान को भी तोडा गया। पुलिस ने लुदेसर गांव में जाकर कुलदीप के नाम से 20 मरला भूमि पर अवैध कब्जे को मुक्त करवाया।
Read This: National Games 2022: अहमदाबाद में हुआ राष्ट्रिय खेलों का शुभारंभ, पीएम मोदी बोले सक्सेस स्टार्ट्स विथ एक्शन
भारी पुलिसबल रहा मौजूद:
बतादें कि कार्रवाई के दौरान पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार मंजीत सिंह, BDPO युद्धवीर संधु, SHO राजा राम, SI PO हरीश कुमार, पंचायत सचिव चंद्रकांता, जमाल चौकी इंचार्ज राम कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।
ApnaPatrakar