Sirsa: पेशी के दौरान आरोपित पुलिस की गिरफ्त से भागा, 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

शहर डबवाली थाना पुलिस ने ESI मदन लाल की शिकायत पर आरोपित सुखपाल सिंह और सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Sirsa: पेशी के दौरान आरोपित पुलिस की गिरफ्त से भागा, 7 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
X

आरोपित और 7 पुलिस वालों पर केस हुआ दर्ज, पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी

Sirsa: कोर्ट में पेशी के दौरान सोमवार को एक आरोपित लघु सचिवालय की दिवार कूदकर फरार हो गया। आरोपित की पहचान सुखपाल सिंह उर्फ सुखा सिंह निवासी गांव कराड़वाला थाना सदर रामपुरा तहसील फूल, जिला बठिंडा, पंजाब के रूप में हुई है। रविवार को CIA डबवाली ने उसे कार में 66 किलोग्राम डोडा पोस्ट तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था।

शहर डबवाली थाना पुलिस ने ESI मदन लाल की शिकायत पर आरोपित सुखपाल सिंह और सात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ESI मदन लाल ने अपनी शिकायत में बताया कि, बीते दिवस वह, गुरदीप सिंह, इएसआइ राजबीर सिंह, एसपीओ रिछपाल सिंह, इंद्रपाल, होमगार्ड राजिंद्र सिंह, एसपीओ मनजीत सिंह आरोपितों सुखपाल सिंह व जसकरण सिंह को डबवाली अदालत में पेश करने के लिए लेकर गए थे। उन्होंने बताया कि, शाम करीब 4 बजे वह आरोपितों के पास इएसआइ इंद्रपाल, एसपीओ रिछपाल सिंह को छोड़ गया था तथा वह और अन्य पुलिस कर्मी अदालत से इंवटरी शुदा माल मुकद्दमा उठाकर बाहर गाड़ी में रखने के लिए अदालत के अंदर गए थे।

Read This:
Sirsa: गांव रूपावास के युवक से यूपी और राजस्थान से शादी करवाने के नाम पर दो बार ठगी

इसी दौरान आरोपित सुखपाल सिंह ने एसपीओ रिछपाल को धक्का देकर गाड़ी से छलांग लगाकर पुलिस हिरासत से भाग गया। ESI मदन लाल ने बताया कि, एसपीओ रिछपाल सिंह ने उसका पीछा किया लेकिन आरोपित अदालत की दीवार फांदकर भागने में कामयाब हो गया। दूसरे आरोपित जसकरण उर्फ जस्सा को इएसआइ इंद्रपाल ने काबू में रखा। बाद में उसे जब इस वरदार की जाकारी मिली तो उसने अपने उच्च अधिकारीयों को सुचना दी।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि, आरोपित सुन्दर नगर या इंदिरा नगर से होते हुए गांव अलीकां के खेलो की तरफ भागा होगा। शहर थाना प्रभारी सत्यवान ने बताया कि, चौटाला पुलिस की सूचना पर नाकेबंदी की गई है। शहर थाना की चार, सीआइए की एक, गोरीवाला तथा चौटाला पुलिस आरोपित को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

Read This: जींद के उचाना खुर्द गांव में 70 साल बाद सरपंच पद पर बनी सर्वसम्मति, सेवानिवृत्त ASI सतबीर सिंह बने सरपंच

बतादें कि, सीआइए डबवाली पुलिस गांव अबूबशहर क्षेत्र से ट्रक व कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 146 किलो डोडा चूरापोस्त बरामद किया था।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it