अम्बाला थाना इंचार्ज SI समरपीत को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

अग्रिम बेल कराने की एवज में दलाल के माध्यम से 20 हजार रुपए की मांग की थी

अम्बाला थाना इंचार्ज SI समरपीत को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा
X

अम्बाला में लगा खाकी पर दाग

हरियाणा में करप्सशन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है, जहां कल एक पटवारी को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था आज वहीँ नम्बर लगा है एक चौकी प्रभारी का अंबाला में विजिलेंस ने 10 हजार रिश्वत लेते बलदेव नगर चौकी प्रभारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही विजिलेंस ने उसके दलाल अनीत कुमार को भी रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया है। विजिलेंस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पता लगाने में जुटी है। आरोप हैं कि बलदेव नगर थाना इंचार्ज SI समरपीत ने युवक को शराब के मामले में धारा 120बी लगा झूठे केस में फंसाने के लिए धमकाया था।

20 हजार मांगे, 10 हजार पर हुआ सेटलमेंट

विजिलेंस के मुताबिक, सुमित के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज था। अग्रिम बेल कराने की एवज में दलाल के माध्यम से 20 हजार रुपए की मांग की थी, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा 10 हजार रुपए देने देने की बात कहि गयी।वहीं दोनों के बिच कुछ देर बाद दस हजार रूपए में डील तय हुयी.

दलाल अनीत कुमार हरियाणा विजलेंस के काबू में

सोमवार को चौकी प्रभारी को 10 हजार रुपए रिश्वत दी गई। ऐन मौके पर विजिलेंस ने अपना जाल बिछाया था और थाना प्रभारी को रेड हैंड करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया।


Tags:
Next Story
Share it