नौकरी के लालच में की थी शादी, ख्वाइशे पूरी नहीं हुई तो घर से धक्के मार कर निकाला
विवाहिता ने बताया कि ससुराल वालो को लगता था कि वह महीने में 30-40 हज़ार रुपए कमाती है.

नौकरी के लालच में की थी शादी,
हरियाणा के अंबाला जिलें में नौकरी के लालच में युवक ने पहले शादी की, जब नौकरी की इच्छा पूरी नहीं हुई तो अपनी पत्नी को घर से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया। ससुरालियों की प्रताड़ना से आहत विवाहिता ने नारायणगढ़ महिला थाने में शिकायत दी और न्याय की गुहार लगाई है।
गाँव पंजलासा निवासी मंजु रानी ने बताया कि 12 दिसंबर 2019 को उसकी शादी नारायणगढ़ निवासी विनोद कुमार के साथ हुई थी। शादी में हैसियत से ज़्यादा दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले दहेज कम लाने पर मेरे साथ बुरा व्यवहार करने लगे।
पत्नी का नहीं दिया दर्जा, नौकरानी बनाकर रखा घर में:
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से उसे घर में नौकरानी की तरह रखा गया। उसे पत्नी का कोई दर्जा नहीं दिया। ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों पर मारपीट पर उतर आते थे। ननद उसे बार-बार ताने मारती थी।
ससुराल वालो को लगता था 40 हज़ार कमाती है:
विवाहिता ने बताया कि ससुराल वालो को लगता था कि वह महीने में 30-40 हज़ार रुपए कमाती है। इसी लालच में उसके साथ शादी की गई थी, लेकिन उसकी महीनें की सैलरी 8 हज़ार रुपए थी। ससुराल पक्ष हर महीने उसकी मां के पास से पैसे लाने का दबाव बनाते थे। अप्रैल 2020 में मेरे पति व मेरी सास ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था।
धोखे से अकाउंट से निकाले पैसे, सासु माँ ने पूरी की इच्छाएं:
पीड़िता ने बताया कि उसकी सास हर महीने उसकी सैलरी हड़प लेती थी। शादी से पहले उसके खाते में जो सेविंग थी, वह भी उसके पति ने चोरी-छुपे से निकाल ली। यही नहीं, उसकी माँ ने कहीं से पैसे उधार लेकर ससुराल वालों की इच्छाएं भी पूरी की, लेकिन ससुराल वालो का लालच दिन-प्रतिदिन बढ़ता गया।
डिमांड पूरी नहीं हुई तो घर से धक्के मार के निकाल दिया:
आरोप लगाए कि अप्रैल 2022 में उसकी सास व ननदों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। जब एक लाख़ रुपए की डिमांड पूरी नहीं हुई तो धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। साथ ही आरोप लगाए कि उसके सभी जेवरात व कीमती समान हड़प लिया। जब उसके रिश्तेदार समझौता कराने के लिए आए तो उसकी सास ने घर के अंदर घुसने नहीं दिया। ससुराली बोल रहे हैं कि उसके पति की दूसरी शादी कराएंगे। पुलिस ने पति विनोद कुमार, सास बलविंदर कौर, ससुर दीप चंद, ननद किरण बाला व प्रीति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है।