HARIYANA AMBALA breaking:-सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

सेक्स रैकेट का पर्दाफाश अंबाला:
पंजाब नेपाल और यूपी की आठ युवतियां गिरफ्तार. मां बेटियां चला रही थी अपने घर पर देहव्यापार. कैंट हरियाणा में मां बेटियां द्वारा अपने मकान में चलाया जा रहा देह व्यापार. पुलिस ने किया पर्दाफाश पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी अंबाला कैंट न्यू दलाल बाग में न्यू मेरीगोल्ड स्कूल के पास वीणा और उसकी दो बेटियां सीमा और ममता के साथ मिलकर बाहर से 7 ,8 लड़कियां बुला के देहव्यापार का काम हो रहा है।
पुलिस ने न्यू लाल बाग कॉलोनी में रेड कर मां बेटियों और दलाल के अलावा धंधे में लिप्त 8 युवतियों को मौके से पकड़ा है, हालांकि कार्रवाई के दौरान एक महिला फरार हो गई महेश नगर थाना में रामपाल की शिकायत पर मां और उसकी दो बेटियों के दलाल को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है।
₹500 लेकर गए पुलिस कर्मचारी
सूचना के आधार पर पुलिस ने जसवीर सिंह सुरक्षा अर्जेंट अमरजीत व हेड कांस्टेबल दलेर सिंह को बोगस ग्राहक बनाकर . पांच सो रुपए देकर भेजा एंड कांस्टेबल जसवीर सिंह आरोपी सीमा के मकान में दलेर सिंह ममता और ऐसे अमरजीत सिंह मीणा के मकान में गए और लड़की की डिमांड की जब आरोपियों ने लड़की उपलब्ध कराई तो एसएचओ ने अपने नंबर पर मिस कॉल मिलने पर तुरंत रेड डाल दी और सभी को गिरफ्तार कर लिया।
नेपाल यूपी पंजाब से लाते थे लड़कियां
डीएसपी अनिल कुमार और महेश नगर थाना प्रभारी रामपाल सिंह की अगुवाई में यह रेड की गई. इस दौरान विना व उसकी बेटी ममता सीमा के अलावा पंजाब के गांव सोडा निवासी अमनदीप कौर हिमाचल के सोलन निवासी रेखा नेपाल की प्रमिला लक्ष्मी व इंदिरा यूपी के गांव मिर्जापुर निवासी नीतू वे सोनिया अंबाला कैंट निवासी सपना सेक्टर 7 अंबाला सिटी निवासी विकास वर्मा को काबू किया. विकास वर्मा के साथ मिलकर चलाती थी धंधा. पुलिस के मुताबिक विना और उसकी बेटी सीमा व ममता सेक्टर 7 में निवासी विकास वर्मा के साथ मिलकर कर रही थी देहव्यापार का धंधा . ममता मौके का फायदा उठाकर फरार हो चुकी है, लेकिन पुलिस आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. पुलिस ने न्यू दयाल बाग निवासी वीणा सीमा और ममता सेक्टर 7 अंबाला सिटी निवासी विकास वर्मा को नामजद करते हुए धारा 3456 अनैतिक निवारण अधिनियम 1956 में धारा 370 के तहत के दर्द दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है