अवधेश शर्मा सर्वसम्मति से बने प्रधान, राजेश टाक लगातार चौथी बार मुकेश यादगार समिति के मीडिया प्रभारी बने

मुकेश यादगार समिति के संरक्षक डॉ एसके सिंगला की अध्यक्षता में मुकेश यादगार नाइट 2022 की समीक्षा की गई।

अवधेश शर्मा सर्वसम्मति से बने प्रधान, राजेश टाक लगातार चौथी बार मुकेश यादगार समिति के मीडिया प्रभारी बने
X

मुकेश यादगार समिति की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

नरवाना: पतराम नगर स्थित प्रमोद जैन के निवास स्थान पर मुकेश यादगार समिति की वार्षिक बैठक संम्पन्न है। जिसमें मुकेश यादगार समिति के संरक्षक डॉ एसके सिंगला की अध्यक्षता में मुकेश यादगार नाइट 2022 की समीक्षा की गई और मुकेश यादगार समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

मुकेश यादगार समिति की बैठक में अवधेश शर्मा को सर्वसम्मति से सातवीं बार मुकेश यादगार समिति का प्रधान चुना गया। नई कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की जानकारी देते हुए प्रैेस प्रवक्ता राजेश टाक ने बताया कि संरक्षक डॉ एसके सिंगला, उप्रधान डॉ भूपसिंह , नरेश अरोडा व सतीश सेतिया महासचिव डॉ.सुदर्शन सिंगला, सचिव सरीन सिंगला, सहसचिव-ओमप्रकाश, कोषाध्यक्ष-पुनीत जैन व राजेश टाक को सर्वसम्मति से लगातार चौथी बार प्रैस प्रवक्ता चयनित किया गया।

ये भी पढ़ें: हरियाणा राज्य अनाज मंडी आढ़ती ऐसोसिएशन 10 सितंबर को करेगी रैली

समिति के कार्यकारिणी के सदस्य निम्नांकित हैं:
संजय चौधरी सुरेश मित्तल, भारत भूषण गर्ग, एस पी राणा, कृष्ण अरोड़ा, रमेश वर्मा डॉ वीरेंद्र भार्गव, बृषभान शर्मा, दीपक सिंगला, प्रवीण गोयल, सतबीर शर्मा को मुकेश यादगार समिति का कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शर्मा को समिति की तरफ से पौधा भेंट किया गया:
मुकेश यादगार समिति के प्रधान अवधेश शर्मा को समिति की तरफ से पौधा भेंट किया गया। प्रधान ने इस बार अपनी तरफ से 51 पौधे लगाकर नरवाना के एक क्षेत्र को हरा भरा करने का वादा भी किया।

ये भी पढ़ें: Dushyant Chautala: सितम्बर के अंतिम सप्ताह में होंगे पंचायत चुनाव

और ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it