खालिस्तानी समर्थक भिंडरावाला-‘‘2.0'' अमृतपाल की तलाश जारी

खालिस्तान के कट्टर समर्थक माने जाने वाले भिंडरावाला “2.0" की पंजाब में पुलिस की तलाश अभी भी जारी

खालिस्तानी समर्थक भिंडरावाला-‘‘2.0 अमृतपाल की तलाश जारी
X

जालंधर - खालिस्तान के कट्टर समर्थक माने जाने वाले भिंडरावाला “2.0" की पंजाब में पुलिस की तलाश अभी भी जारी है। आपको बता दें कि कल पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने हेतु उसकी गाड़ियों की घेराबंदी की थी। जिस दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। कल दोपहर को खबर आई थी कि अमृतपाल को पकड़ लिया गया है लेकिन बाद में पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की बताया गया कि अभी तक भिंडरावाला “2.0" पकड़ा नहीं गया है उसकी तलाश जारी है। आज दोपहर तक मिली जानकारी के अनुसार अभी भी पुलिस खाली हाथ ही बैठी हैं और अमृतपाल की तलाश कर रही है। पुलिस को चकमा देकर अमृतपाल कहां छुप गया है यह अभी तक किसी को पता नहीं चल सका है। अमृतपाल खालिस्तानी समर्थक और “वारिस पंजाब दे" संगठन का प्रमुख है। जो पिछले काफी दिनों से खालीस्तान का प्रचार प्रसार कर रहा था और लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा था। पुलिस ने अमृतपाल को ढूंढने हेतु पंजाब राज्य में मेगा सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी गाड़ी नकोदर क्षेत्र में लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली और अमृतपाल का मोबाइल फोन भी इस गाड़ी से पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। हमारे गुप्त सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल ने खुद जानबूझकर अपना मोबाइल गाड़ी में छोड़ा ताकि पुलिस उसे ट्रेस ना कर पाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमृतपाल पर NSA लगाया जा सकता है। वही अमृतपाल के फाइनेंसर रहे दलजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पुलिस अब तक ‘‘वारिस पंजाब दे'' संगठन के 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनके पास से 8 राइफल व अन्य अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

अमृतपाल के पिता को सताने लगा डर कि कहीं पुलिस कुछ गलत ना कर दे


कटर खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल जो पंजाब को अलग देश बनाने हेतु युवाओं को गुमराह कर रहे थे। अब खबर आ रही है कि खुद उनके पिता को ही यह डर सताने लगा है कि उनके बेटे के साथ कुछ गलत ना हो जाए। अमृतपाल पिछले कुछ दिनों से देश की एकता व अखंडता के लिए भी खतरा बन चुका था जिस पर एजेंसियां लगातार नजर रख रही थी। अमृतपाल के पिता ने कहा कि पुलिस अधिकारी मेरे बेटे को आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं और एक दोषी मान रहे हैं। जबकि मेरे बेटे ने कोई गुनाह नहीं किया है। वह तो युवाओं को नशा छुड़वाने हेतु प्रेरित कर रहा था। अगर पंजाब के युवाओं को नशे से दूर करना कोई गुनाह है तो जरूर मेरे बेटे ने यह गुनाह किया है।

जालंधर में पुलिस ने अमृतपाल को घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की


कल दोपहर को पुलिस ने जालंधर शहर में अमृतपाल को पकड़ने हेतु उसके गाड़ियों के काफिले की घेराबंदी कर दी थी। लेकिन आपको बता दें अमृतपाल पुलिस को चकमा देते हुए वहां से फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने घेराबंदी में अमृतपाल के 6 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था। उस समय अमृतपाल की कार काफिले में तीसरे नंबर पर दौड़ रही थी। जैसे ही अमृतपाल के ड्राइवर को पुलिस को देखकर शक हुआ तो वह अमृतपाल की गाड़ी को लेकर रोड पर ले गया। जब पुलिस को इस बात का पता चला तो उन्होंने पुलिस की गाड़ियां अमृतपाल के पीछे लगा दी। लेकिन अमरपाल को पकड़ने में असफल रहे है.

HTTPS://WWW.APNAPATRAKAR.COM/

Tags:
Next Story
Share it