सिद्दू मूसेवाला की बरसी आज होगी पंजाब में,पहुंचेंगे लाखों लोग
SIDHU MOOSEWALA बरसी का कार्यक्रम पंजाब के मानसा शहर की अनाज मंडी में रखा गया है

अमृतपाल की तलाश से पंजाब में तनाव, बरसी में पहुंच सकता है खलल
पंजाब में आज सिद्दू मूसेवाला की बरसी का प्रोग्राम है। सूत्रों की माने तो इस प्रोग्राम में लाखों की संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है। आपको बता दें कि सिद्दू मूसे वाला की फैन फॉलोइंग भारत देश के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत है। पंजाब के साथ-साथ भारत के अन्य राज्यों से भी आज मुशेवाला की बरसी के प्रोग्राम में लोग पहुंच रहे हैं। सिद्दू मूसेवाला सिंगर के साथ-साथ कांग्रेस नेता भी रहे हैं। उधर पंजाब पुलिस भिंडरावाला 2.0 के नाम से मशहूर अमृतपाल सिंह को पकड़ने हेतु कल दोपहर से छापेमारी कर रही है। इस दौरान सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकोर सिंह ने पंजाब की वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पंजाब पुलिस ने जानबूझकर कल अमृतपाल सिंह को पकड़ने हेतु कार्रवाई की है। ताकि sidhu-moose-wala की बरसी पर लोगों की भीड़ कम जुटे। sidhu-moose-wala की बरसी का कार्यक्रम पंजाब के मानसा शहर की अनाज मंडी में रखा गया है। मानसा की अनाज मंडी में सिद्धू मूसेवाला के मशहूर ट्रैक्टर 5911 पर उनका स्टेचू रखा गया है ताकि लोग उनके दर्शन कर सकें। sidhu-moose-wala की स्टेचू को रखने हेतु इस ट्रैक्टर का चयन इसलिए किया गया है क्योंकि यह ट्रैक्टर sidhu-moose-wala को बहुत पसंद था। बलकौर सिंह ने कहा कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं और पंजाब पुलिस जो मर्जी कर ले यह कार्यक्रम तय समय पर होगा और किसी भी हाल में रद्द नहीं किया जाएगा।
आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं सिद्धू मुसेवाला
आपको बता दे पंजाब के फेमस गायक सिद्धू मूसेवाला का पिछले दिनों मर्डर कर दिया गया था. जिसकी जिमेवारी लॉरेंस गैंग ने ली थी.
बलकौर सिंह ने कहा कि आज भी सिद्धू मुसेवाला लोगों के दिलों पर राज करते हैं। यही कारण है कि उनकी बरसी पर लाखों की संख्या में आज भीड़ उनको श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा होगी। पंजाब की वर्तमान सरकार को यह बात रास नहीं आ रही है कि उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु लोग लाखों की संख्या में मानसा की मंडी में इकट्ठे हो। इसी वजह से पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए सोची समझी चाल के तहत कल यह पूरी कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि रात को अगर पंजाब पुलिस कर्फ्यू लगा देती है, तो भी लोग पैदल चलकर मानसा मंडी पहुंचेंगे। बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार को यह डर सता रहा है कि सिद्धू की बरसी पर ज्यादा लोग इकट्ठा ना हो जाए और इस मौके पर वह कोई बड़ा ऐलान ना कर दें। यही कारण है कि कल से पंजाब की वर्तमान सरकार अमृतपाल की गिरफ्तारी हेतु एक बड़ा खेल कर रही है।
Tags:
Next Story