एडीजीपी, हिसार मंडल की विशेष टीम का हिसार व रतिया मे की ताबड़तोड़ छापेमारी

जुआ खेलते हुए 23 लोगों को मौके पर काबु किया व उनके कब्जे से जुआ में प्रयोग धनराशि 12,80000 रुपए बरामद की

एडीजीपी, हिसार मंडल की विशेष टीम का हिसार व रतिया मे  की ताबड़तोड़ छापेमारी
X

अनैतिक व गैर कानूनी कार्यो की सुचना मिलने के बाद शाम को ही कार्रवाई

हिसार पुलिस ने मंडल के शहर ही नहीं अपितु गांवो तक सर्च व छापेमारी अभियान जारी। हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव, के निर्देशन में उनकी विशेष टीम ने आज हिसार मंडल के रतिया उपमंडल के गांव शहनाल के पास खेत्रपाल राइस मिल पर मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की । एकाएक छापेमारी कर विशेष पुलिस दल ने वहां जुआ खेलते हुए 23 लोगों को मौके पर काबु किया व उनके कब्जे से जुआ में प्रयोग की जाने वाली भारी मात्रा मे धनराशि 12,80000 रुपए बरामद की है।इन लोगों के पास से विशेष टीम ने 9 गाड़ियां भी बरामद कर कब्जा पुलिस ली है।आपको बता दे की काबू किए गए सभी लोग रतिया, टोहाना,उकलाना व हांसी क्षेत्र के हैं।

जुआ खेल रहे लोगो को पकड़ कर उनसे जब्त किये 12,80000 रुपए



विशेष पुलिस दल ने काबू किए गए सभी लोगों के खिलाफ आगामी कानूनी कार्रवाई के लिए हवाले थाना प्रभारी शहर रतिया किया गया है। जैसे ही मिली सूचना के आधार पर एडीजीपी के निर्देशन में पुलिस टीम ने हिसार के एचटीएम, 12 क्वाटर एरिया मैं कई स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस दल ने संदिग्ध हालात में खड़ी गाड़ी को शक के बिना पर चेक किया जिसमें 8 बोतल शराब देसी बरामद होने पर संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को कब्जा पुलिस लिया गया। पुलिस टीम ने राजगुरू मार्केट हिसार मे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 05 असमाजिक तत्वो को काबुकर कानूनी कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी शहर हिसार के किया गया। अभी भी विशेष पुलिस दल का हिसार मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान जारी है।

apnapatrakar

Tags:
Next Story
Share it