सरसों की फसल निकाल रहे किसान का सर हुआ धड़ से अलग

गंगानगर के किसान का सर हुआ धड़ से अलग

सरसों की फसल निकाल रहे किसान का सर हुआ धड़ से अलग
X

राजस्थान के गंगानगर जिले के किसान के साथ कल सरसों की फसल निकालते हुए बड़ा हादसा हो गया। यह किसान अपने खेत में कल दोपहर को कंबाइन से सरसों की फसल निकाल रहा था। जब कंबाइन सरसों निकालने हेतु खेत में चल रही थी तो यह किसान पीछे से कंबाइन में आए हुए कुछ कचरे को साफ कर रहा था। इस दौरान कंबाइन ने किसान को अपनी चपेट में ले लिया। कंबाइन की चपेट में आने से किसान की गर्दन उसमें फंस गई। कंबाइन में गर्दन फसने के बाद किसान ने काफी मशक्कत की लेकिन जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक किसान का सिर धड़ से अलग हो चुका था। घटना की जानकारी पाकर आसपास के किसान भी तुरंत मौके पर पहुंच गए। जब आसपास के किसान कंबाइन के पास पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए। लोगों ने देखा कि वहां पर बिना बिना धड़ की एक लाश पड़ी हुई है। ऐसा देखकर सभी लोग डर गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल किया।

मौके पर पहुंची पुलिस की आगे की कार्रवाई।

यह दर्दनाक घटना गंगानगर जिले की गजसिंह गांव के 9 डीडी चक की बताई जा रही है। जब लोगों ने इस दर्दनाक घटना की पुलिस को सूचना दी तो गंगानगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गंगानगर के सिविल हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई हेतु वहां पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज भी किए।किसानो को फसल निकालते वक्त बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए, तभी ऐसे हादसो पर लगाम लगाई जा सकती है.

Tags:
Next Story
Share it