Rajasthan News : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे बैठे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौके पर मौत, मांगों पर नहीं बनी बात...धरना प्रदर्शन जारी

Rajasthan News : राजस्थान के जयपुर में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें में रविवार को एक तेज रफ्तार थार जीप ने सड़क किनारे बैठे छह लोगों को कुचल दिया।
इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं बाकि 2 जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। जिनका फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें यह हादसा चाकसू के कोटखावदा थाना क्षेत्र में हुआ।
गुस्साए परिजन बैठे धरने पर
वहीं, घटना के बाद से ही गुस्साए परिजन व ग्रामीण शव को सड़क पर रख धरने पर बैठ गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन के आलाधिकारी लगातार परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं,
लेकिन रात 10 बजे तक सहमति नहीं बन पाई । मृतक के परिजनों ने आश्रितों को 25-25 लाख रुपए के साथ ही सरकारी नौकरी समेत अन्य कई मांगे रखी है। जिसको लेकर वार्ता का दौर जारी है, लेकिन फिलहाल तक बात नहीं बन पाई है।
ऐसे हुआ हादसा
वहीं कोटखावदा सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मदन चौधरी ने बताया कि मृतकों के परिवार में बीते 17 मई को मदन गंवारिया का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसके बाद मृतक की पत्नी सुनीता अपने बेटे गोलू, जेठ सीताराम, जेठानी सहित अन्य परिजनों के साथ हरिद्वार गंगाजी में अस्थि विसर्जन करने गए थे।
जिसके बाद रविवार को वापस अपने गांव लौटे और घर की कुछ ही दूरी पर नेक चाक के लिए अन्य परिजनों का इंतजार कर रहे थे, तभी अनियंत्रित जीप ने सड़क किनारे बैठे सभी 6 जनों को कुचल दिया और पेड़ से जाकर टकरा गई। जिसमें 4 की मौत हो गई और 2 घायल हो गए है।
नशे में धुत था आरोपी
हादसे के बाद दुर्घनाग्रस्त जीप में शराब की बोतले भी मिली हैं। जिससे अंदेशा है कि आरोपी चालक शराब के नशे में धुत था। फिलहाल लोगों से समझाइश का दौर जारी है उसके बाद शवों के पोस्टमार्टम होंगे। वहीं आरोपी जीप चालक की तलाश की जा रही है।