फतेहाबाद ब्रेकिंग :- मानवता हुयी शर्मशार, गर्भवती महिला के साथ युवक ने किया रैप

युवक ने उसे 17 मार्च को फिर फोन किया और उसे बार-बार बदनाम करने की धमकी देने लगा।

फतेहाबाद ब्रेकिंग :- मानवता हुयी शर्मशार, गर्भवती महिला के साथ युवक ने किया रैप
X

फतेहाबाद में गर्भवती महिला किया रेप:पड़ोसी युवक का था आना जाना;

हरियाणा के फतेहाबाद के ग्रामीण क्षेत्र की एक गर्भवती महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोस के युवक ने इस घटना को कई बार अंजाम दिया है। महिला बदनामी के डर से चुप रही फिर उसने शहर के शॉप पर बुलाकर रेप किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 354 डी 2, 376(2)(एच), 376(2)(एन), 506 के तहत मामला दर्ज किया है। अभी आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है .

जबरन बनाये मेरे साथ सम्बद्ध

पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है की उसका पति मजदूरी करता है. उसके पड़ोसी युवक का उनके घर आना-जाना था। महिला का आरोप है कि युवक ने पहले 14 फरवरी और फिर 28 फरवरी को जबरन उसका शारीरिक शोषण कियाऔर वो इस बारे में किसी को ना बताएं इसके लिए धमकाया भी था . इसलिए वो पहले डर गयी थी .

पुलिस ने किया केस दर्ज

महिला द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया की युवक ने उसे 17 मार्च को फिर फोन किया और उसे बार-बार बदनाम करने की धमकी देने लगा। धमकी के साथ उसने कहा कि वह फतेहाबाद की एक फूड शॉप पर आए। मुझे बदनामी के डर से वहां पर जाना पड़ा और उस युवक ने उसके साथ वहां भी दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे धमकी भी दी कि किसी को बताया तो मैं तुझे बदनाम कर दूंगा। पीड़ित महिला का कहना है की कल लौटने के बाद उसे पूरी घटना के बारे में अपने घरवालों को बताया, बाद में घर वाले उसे महिला फतेहाबाद महिला थाने में ले गए और वहां पर शिकायत दी। महिला थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और आगे की जांच शुरू कर दी है।

apnapatrakar

Tags:
Next Story
Share it