BSF-CISF में मिलेगा आरक्षण उम्र और फिजिकल टेस्ट में भी मिलेगी छूट,अग्निवीर के लिए किया ऐलान

अग्नीपथ योजना क्या है

BSF-CISF में मिलेगा आरक्षण उम्र और फिजिकल टेस्ट में भी मिलेगी छूट,अग्निवीर के लिए किया ऐलान
X

BSF-CISF में मिलेगा आरक्षण उम्र और फिजिकल टेस्ट में भी मिलेगी छूट


गृह मंत्रालय ने बीएसएफ के बाद अब सीआईएसफ की भर्ती में भी agniveer के लिए 10 परसेंट आरक्षण की घोषणा कर दी है. मंत्रालय ने नोट जारी किया की ऊपरी आयु सीमा में छूट की भी जानकारी दी है .केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अधिनियम 1968 के तहत बनाए गए नियमों में संशोधन करने के बाद यह नोटिफिकेशन के माध्यम से घोषणा की गई।

agniveer को अर्धसैनिक बलों में समाहित करने का मंत्रालय का निर्णय महत्वपूर्ण है इससे पूर्व अग्नि वीरों को सेवानिवृत्ति की आयु तक रोजगार के अवसर प्राप्त करने में सहायता मिलेगी और यहां पर हम आपको बता दें कि कॉन्ट्रैक्ट बेस अग्नि वीरों को लेकर सरकार की ओर से और भी कई बड़े ऐलान किए गए हैं। इन agniveer में से अधिकतम 25 प्रतिशत को परमानेंट होने का मौका दिया जाएगा.

सरकार की माने तो 4 साल आर्मी में रह कर लोटा युवा दूसरों की अपेक्षा नौकरी पाने के लिए ज्यादा योग्य होगा।अग्नि वीरों को गृह मंत्रालय सीआरपीएफ और असम राइफल्स की भर्ती में प्राथमिकता देगा बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अग्नि वीरों को नौकरी देने का ऐलान किया है। 4 साल में अग्नि वीरों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स होगा और ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स की मान्यता देश व विदेश में होगी।

बीएसएफ और सी आई एस एफ भर्ती में आयु सीमा में छूट मिलेगी

गृह मंत्रालय ने कहा है कि बीएसएफ और सीआईएसफ में भर्ती को लेकर एक समान फैसला लेते हुए पूर्व अग्नि वीरों के पहले बेच के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल और अन्य उम्मीदवारों के लिए 3 साल तक की छूट दी जाएगी। इस योजना के तहत 21 वर्ष के ऊपरी आयु सीमा पर 2070 बलों में शामिल होने वालों को पहले बेंच के मामले में सेना या वायु सेना या नौसेना में 4 साल की सेवा के बाद 30 वर्ष की आयु तक सीआईएसफ द्वारा भर्ती किया जा सकता है और बाद के बच्चों के लिए यह 28 साल तक होगा। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अग्नि वीरों को दोनों ही बलों में भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट से भी छूट दी जाएगी।


21 से 24 की आयु में अग्निवीर रिटायर हो जाएंगे लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें 1172160 रुपए मिलेंगे जिसे आप रिटायरमेंट फंड कह सकते हैं इसमें आधा योगदान अग्निवीर का और आधा सरकार देगी अग्नि वीरों को सुविधाएं सेना की तरह मिलेगी जिसमें खाना रहना वह इलाज फ्री है ऐसे में युवा अपने सपनों को साकार करने के लिए सैलरी के तौर पर भी मिली राशि को बचा सकता है

सैलरी के अलावा वृश्चिक और हार्ड सीप अलाउंस राशन अलाउंस ड्रेस और ट्रैवल अलाउंस मिलेगा इसमें हम कह सकते हैं कि अग्निवीर को इलाज रहना खाना-पीना सब फ्री मिलेगा। शहीद अग्निवीर परिवार को 1 करोड की सहायता राशि मिलेगी सेवा के दौरान अगर कोई अग्नि वीर वीरगति को प्राप्त हो जाता है तो उसके परिवार को 10000000 रुपए की राशि मिलेगी साथ ही बची हुई अग्निवीर की सैलरी भी परिवार को दी जाएगी वहीं अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान अपंग हो जाता है तो उसे 44लाख रुपए की राशि दी जाएगी और बाकी बची हुई सैलरी भी उसे दी जाएगी.

अग्नीपथ योजना क्या है

केंद्र ने 2022 में 14 जून को थलसेना नौसेना और वायु सेना में 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को भर्ती किया जिसे हम अग्निपथ योजना कह सकते हैं जो मोटे तौर पर 4साल के कांट्रेक्टर के आधार पर है। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले जवानों को अग्निवीर के नाम से जाना जाता है इनका कार्य एक मौजूदा रैक से अलग होगा और यह अग्निवीर कहलाएंगे इस योजना के तहत हर साल 40 से 50000 युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा।

apnapatrakar

Tags:
Next Story
Share it