PNB एटीएम लूटने का प्रयास, ताला-खिड़की दोनों ही नहीं काट पाए चोर

ATM के शटर के पास से लाइटर और सब्बल भी मिला है।

PNB एटीएम लूटने का प्रयास, ताला-खिड़की दोनों ही नहीं काट पाए चोर
X

पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी

फतेहाबाद में चोरों ने नेशनल हाईवे स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम में सेंध लगाने का प्रयास किया। इसमें वो कामयाब नहीं हो सके। चोरों के खिड़की और ताले को गैस कटर से काटने का प्रयास किया। चोरों से दोनों ही नहीं कटे और इसके बाद उन्होंने खिड़की के जांगले को काटने की कोशिश की। CCTV में चोर कैद हुए, एक ने सामने से गुजरते हुए अपना मुंह छुपा लिया। एटीएम के बाहर जो CCTV लगा था उसका मुंह घुमा दिया गया।

आज सुबह (सोमवार) को जब गार्ड मौके पर पहुंचा तो उसे इस वारदात का पता चला। उसने देखा की शटर का ताला और खिड़की आधी कटी हुई थी। उसके पास लाइटर और सब्बल भी पड़ा हुआ था। उसने बैंक प्रबंधन को इसकी सुचना दी। बैंक प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

रात को ATM का शूटर बंद कर दिया गया था। ATM के शटर के पास से लाइटर और सब्बल भी मिला है। चोरों ने एटीएम के बाहर लगे CCTV कैमरा को भी दूसरी तरफ घुमा दिया था। चोर खिड़की और ताला काट नहीं सके, जिस करके बड़ी वारदात होने से बच गई।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it