फतेहाबाद: 1.80 लाख रूपए वार्षिक आए से कम वाले परिवार भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे

21 नवंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर अभियान शुरू होने जा रहा है।

फतेहाबाद: 1.80 लाख रूपए वार्षिक आए से कम वाले परिवार भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे
X

स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्कर को लाभार्थियों की सूचि जारी की

फतेहाबाद: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ने जा रहा है। जिस परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रूपए से कम है, वो परिवार भी अब प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्कर को लाभार्थियों की सूचि जारी कर दी है जो इस योजना में शामिल होंगे। बतादें कि, इससे पहले आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के ही आयुष्मान कार्ड बनते थे।

21 नवंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर अभियान शुरू होने जा रहा है। ये अभियान पहले 16 नवंबर से शुरू होना था लेकिन सोमवार शाम को अभियान के कार्यक्रम को लेकर फेरबदल किया गया है।

डॉ. कुलदीप, उप सिविल सर्जन ने कहा कि, आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड होना अनिवार्य है तभी योजना में शामिल हो सकते है। आशा वर्कर को संबंधित क्षेत्र की सूची जारी की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने लाभार्थियों की सूची आशा वर्कर को जारी कर दी है। लाभार्थी अपना लिस्ट में नाम देखकर CSC सेंटर या फिर चयनित अस्पताल के आयुष्मान मित्र केंद्र में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आप अपना नाम चेक करना चाहते हैं कि वो लाभार्थी सूची में है या नहीं, तो आप कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर जांच करवा सकते हैं।

कार्ड बनवाने की सुविधा कॉमन सर्विस सेंटरों पर भी मिलेगी। इसके अलावा ये सुविधा आपको नागरिक अस्पताल फतेहबड़ और रतिया के आयुष्मान मित्र केंद्र पर मिलेगी।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको अपना परिवार पहचान पत्र और आधार कार्ड लाना होगा। इसके बिना आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बनेगा। परिवार पहचान पत्र के जरिए भी जांच करवा सकते हैं की सूची में लाभार्थी का नाम है या नहीं है।

आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थी को पांच लाख रुपए तक का उपचार निशुल्क मिलता है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 10320 लोगों को इस स्कीम से फायदा हुआ है। इसमें से 9403 लोगों ने निजी अस्पताल में और 917 लोगों ने सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करवाया है।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it