फतेहाबाद में होटल और कैफे पर पुलिस रेड

फतेहाबाद में होटल और कैफे पर पुलिस रेड
X

फतेहाबाद में होटल और कैफे पर पुलिस रेड

हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में आज सीआईए स्टाफ ने होटलों और केफे पर ताबड़तोड़ रेड की कई जगहों पर 2 दर्जन के आसपास युवक युवतियां बैठे मिले सभी को पुलिस टीम अपने साथ थाने ले गई सभी से पूछताछ जारी है वहीं शहर पुलिस की टीम में भी डीएसपी शुक्र पाल के नेतृत्व में दोपहर को इन होटलों और केफॉ में पहुंची इस कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार नए बस स्टैंड के पीछे गलियों में काफी संख्या में होटल में कैफे खुले हुए हैं बताया जा रहा है कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर किसी ने फोन कर इस बात बाबत गुप्त सूचना दी गई कि यहां पर गलत काम किए जा रहे हैं



एडीजीपी के निर्देशों पर आशियाई स्टाफ ने तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया और एक साथ कई होटलों में केफो पर छापेमारी की और कई जनों से काफी संख्या में लड़के लड़कियां मिले पुलिस टीम उन्हें साथ थाने ले गई जहां पर पूछताछ की जाएगी डीएसपी शुक्र पाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है कुछ लोगों जो वहां मिले उनसे पूछताछ की जा रही है होटल संचालकों के पास पूरे कागजात है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।

apnapatrakar

Tags:
Next Story
Share it