Fatehabad News: गांव नाढ़ोड़ी में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे सरपंच, मंत्री हुए नाराज
मंत्री ने कहा कि, पंचायत मंत्री आए तो सरपंच को नैतिकता के आधार पर यहां होना चाहिए था।

मंत्री बोले- सरकार के पास बहुत अधिकार, गांव वाले दोबारा करवा सकते हैं चुनाव
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली का एक बार फिर से अलग अंदाज देखने को मिला है। फतेहाबाद के गांव नाढ़ोड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में गांव के सरपंच नरेंद्र के नहीं पहुंचने पर मंत्री ने कहा कि, वह कोई गलतफहमी ने पालें, जनता ने मात्र एक वोट से उनको जिताया है और गांव के विकास के लिए चुना है।
पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली 23 जनवरी को होने वाले मधुर मिलान समारोह के निमंत्रण के लिए इन दिनों हलके के गांवों का दौरा कर रहे हैं। इस तहत उनका फतेहाबाद के गांव नाढ़ोड़ी में एक कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। ये कार्यक्रम पूर्व सरपंच के घर रखवा दिया गया, जो कि मौजूदा सरपंच के विरोधी खेमे से है। इस गांव से सिर्फ एक वोट से सरपंची के चुनाव जीतने वाले सरपंच नरेंद्र इन प्रोग्राम में नहीं पहुंचे थे।
मंत्री देवेंद्र बबली को ये बात हजम नहीं हुई कि, उनके कार्यक्रम में मौजूदा सरपंच नदारद रहे। उन्होंने मंच से ही अपना गुस्सा जाहिर किया। मंत्री ने पूछा, एक वोट से जिताकर गांव ने गलती कर दी? आप गांव के विकास को रोकने का काम करोगे, यह संभव नहीं होने दूंगा। गांव ने यदि लिखकर दे दिया तो कार्रवाई करवाएंगे।
मंत्री ने कहा कि, पंचायत मंत्री आए तो सरपंच को नैतिकता के आधार पर यहां होना चाहिए था। सरपंच जब चुने गए तो मैंने बधाई दी थी, लेकिन सरपंच द्वेष भावना से सरपंची न करें। सरकार के पास बहुत से अधिकार हैं।
उन्होंने कहा कि, यदि गांव के विकास में रोड़ा अटकाया तो गांव वाले दोबारा चुनाव करवा सकते हैं। 50 प्रतिशत लोग राइट टू रिकॉल के माध्यम से लिखकर दें तो दोबारा चुनाव करवाएंगे। उन्होंने कहा कि, ऐसा मत सोचना कि गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल गया है। जनता की सेवा करो, काम करवाओ, काम की जांच करवाना आपका हक है, काम रुकवा नहीं सकते।