किसानों के सभी पक्षों से बातचीत कर सरकार सर्वमान्य फैसला ले: अमित सिहाग

अमित सिहाग ने कहा कि लोकतंत्र में हर समस्या का समाधान बातचीत से निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर समस्या के दो पक्ष होते...

किसानों के सभी पक्षों से बातचीत कर सरकार सर्वमान्य फैसला ले: अमित सिहाग
X

फैसला ऐसा जिससे मिले किसान भाइयों को उनका हक

एसवाईएल के मुद्दे को न सुलझा कर, जिस प्रकार से केंद्र सरकार हरियाणा व पंजाब के किसानों के बीच मतभेद पैदा कर रही है, उसी नीति पर चलते हुए हरियाणा सरकार भी डबवाली के किसानों के बीच मतभेद पैदा करने का काम कर रही है। यह बात हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने डबवाली लघु सचिवालय में धरनारत किसानों के शिष्टमंडल द्वारा उन्हें डबवाली के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मांग पत्र सौपने के दौरान कही। किसानों ने अपनी मांगों से संबंधित मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी विधायक सिहाग को सौंपा।

ये भी पढ़ें: अबूबशहर में किसान धरने पर बोले डॉ. केवी सिंह, संवाद ही है सभी समस्याओं का समाधान

विधायक ने कहा की लोकतंत्र में हर समस्या का समाधान:
अमित सिहाग ने कहा कि लोकतंत्र में हर समस्या का समाधान बातचीत से निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर समस्या के दो पक्ष होते हैं एक पक्ष और दूसरा विपक्ष। सिहाग ने कहा कि सरकार को दोनों पक्षों से बातचीत कर समस्या का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करते हैं कि वह दोनों पक्षों के साथ वार्ता कर सर्वसम्मति से ऐसा फैसला लें कि जिसमें किसी पक्ष को नुकसान ना हो।

ये भी पढ़ें: सामाजिक-धार्मिक आंदोलन...19वीं सदी......भारत

फैसला ऐसा जिससे मिले किसान भाइयों को उनका हक:
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा किसानों के सभी पक्षों से संवाद स्थापित करके ऐसा फैसला लें, जिससे सभी किसानों को अपना हक मिले, सभी किसानों को अपने खेतों के लिए पर्याप्त पानी मिले और किसी तरह का विवाद पैदा न हो। उन्होंने किसानों द्वारा सौंपे गए मांग पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का विश्वास दिलाया।

सिरसा की ताज़ा ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it