सरकार ने नई सब्जी मंडी में आरक्षित मूल्य पर दुकाने आवंटित करने की दी अनुमति

विधायक अमित सिहाग ने मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेकेटरी वी उमाशंकर से मुलाकात की थी।

सरकार ने नई सब्जी मंडी में आरक्षित मूल्य पर दुकाने आवंटित करने की दी अनुमति
X

शांत ब्लाक के सभी लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेताओं को आरक्षित मूल्य पर नई सब्जी मंडी में दुकानें देने की अनुमति के लिए सरकार का आभार: अमित सिहाग

हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग के लगातार प्रयासों के चलते आखिरकार पुरानी सब्जी मंडी के शांत ब्लॉक स्थित दुकान नंबर 1 से लेकर 20 तक के दुकानदारों को बड़ी राहत मिली है। हरियाणा सरकार ने उनको भी नई सब्जी मंडी में आरक्षित मूल्य पर दुकानें आवंटित करने के लिए अनुमति दे दी है।

विधायक अमित सिहाग ने आज पत्र जारी करते हुए यह जानकारी सांझी की। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल 2022 को उन्होंने हरियाणा राज्य कृषि मार्केटिंग बोर्ड के सीऐ टीएल सत्यप्रकाश से मुलाकात कर इस मुद्दे को उनके समक्ष रखा था। जिसके बाद विभाग के एसीएस ने इस मुद्दे की तथ्यों सहित फिर से जांच के लिए 7 मेंबर कमेटी का गठन किया। सिहाग ने बताया कि कमेटी ने सारे तथ्यों की जानकारी जुटाकर रिपोर्ट दी कि जब 1993 में सब्जी मंडी के अधिसूचना जारी की गई तब शांत ब्लॉक अस्तित्व में था और वहां 1978 से कई लाईसेंस धारक सब्जी विक्रेता, फल व सब्जी विक्रेता काम कर रहे थे। कमेटी ने रिपोर्ट दी कि 1993 की अधिसूचना में एक मानवीय भूल जिसमे सब्जी मंडी की पूर्व व पश्चिम सीमा को अदला बदली कर दिखा दिया गया था, उस लिपिकीय गलती को सुधारते हुए सरकार को नियमों में ढील देते हुए शांत ब्लॉक के सब्जी विक्रेताओं को नई सब्जी मंडी में आरक्षित मूल्य पर दुकानें दे देनी चाहिए।

सिहाग ने बताया कि इस मुद्दे को जल्द हल करवाने की दिशा में उन्होंने 28 जुलाई को मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेकेटरी वी उमाशंकर से मुलाकात की थी। उन्होंने बताया कि उनकी सभी दलीलों व तथ्यों को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सभी लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेताओं के साथ ही शांत ब्लॉक के सभी लाइसेंस धारक सब्जी, फल विक्रेताओं को नई सब्जी मंडी में आरक्षित मूल्य पर दुकाने देने की मंजूरी दे दी है।

letter

ये भी पढ़ें: अबूबशहर में किसान धरने पर बोले डॉ. केवी सिंह, संवाद ही है सभी समस्याओं का समाधान

विधायक ने कहा कि जहां नई सब्जी मंडी में लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेताओं को दुकानें आवंटित होने से नई सब्जी मंडी कारगर होगी, वहीं डबवाली शहर के बीचों-बीच जो गंदगी व जाम की समस्या थी, उससे भी शहरवासियों को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वहां पर घूम रहे बेसहारा पशुओं में भी कमी होगी।

अमित सिहाग ने उम्मीद जताई कि डबवाली के स्थानीय मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी जल्द कार्यवाही करते हुए दुकानें आवंटित करवा नई सब्जी मंडी को शुरू करवाने का काम करेंगे।

बतादें कि विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा में नई सब्जी मंडी में पुरानी सब्जी मंडी के लाइसेंस धारक सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने के लिए गुहार लगाई थी। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा से भी मुलाकात करके इस मुद्दे को उठाया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने उस समय के मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी को इस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे और बकायदा एक चिट्ठी भी जारी कर दी गई थी। लेकिन कुछ दुकानदारों को आरक्षित मूल्य पर दुकान में ना मिलने पर दुकानदारों द्वारा प्रशासन से अपील की गई थी और दो बार अपील खारिज होने के बाद उन्होंने विधायक अमित सिहाग से पत्र लिखकर इसका समाधान करने की अपील की थी।इसके बाद विधायक ने निरंतर प्रयास किये और आज उनके संघर्ष को सफलता मिलने जा रही है।

सिरसा की ताज़ा ख़बरों के लिए, क्लिक करें: ApnaPatrakar
Tags:
Next Story
Share it