Haryana Panchayat Elections Update: पंचायत चुनाव का नया अपडेट
हरियाणा सरकार ने पंचायती चुनावों के लिए पंच और जिला परिषद पद के लिए नए सिरे से नामांकन फीस का प्रारुप लागू किया है। नए सरकार ने ड्राफ्ट रूल्स को हरियाणा पंचायती राज चुनाव संशोधन रूल्स, 2022 का नाम दिया है।

13 सितम्बर को चुनाव होने की अफवाह
Haryana Panchayat Elections Update: सरकार पहले से ही पंचायत चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग को आदेश जारी कर चुकी है। यह अधिसूचना जारी होने के बाद 27 अगस्त तक आपत्तियां आएंगी और उन्हें इसके बाद दूर किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है की चुआव की घोषणा सितम्बर में ही संभव है।
सरकार ने तय किया नामांकन फीस का नया प्रारूप:
हरियाणा सरकार ने पंचायती चुनावों के लिए पंच और जिला परिषद पद के लिए नए सिरे से नामांकन फीस का प्रारुप लागू किया है। नए सरकार ने ड्राफ्ट रूल्स को हरियाणा पंचायती राज चुनाव संशोधन रूल्स, 2022 का नाम दिया है। नए ड्राफ्ट के अनुसार सामान्य श्रेणी के सरपंच उम्मीदवार के लिए नामांकन फीस 500 रुपये, महिला और एससी-बीसी के लिए फीस 250 तय की गई है। सामान्य श्रेणी के पंच उम्मीदवार के लिए नामांकन फीस 250 रुपये, महिला और एससी-बीसी उम्मीदवार को 125 रुपये भरने होंगे। नए ड्राफ्ट के अनुसार एससी-बीसी और महिलाओं को सामान्य श्रेणी से आधी राशि भरनी होगी।
13 सितम्बर को चुनाव होने की अफवाह:
सोशल मीडिया पर हरियाणा पंचायती चुनावों को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। जिसमे बताया जा रहा है की हरियाणा में पंचायती चुनाव 13 सितम्बर को होंगे राज्य चुनाव आयोग ने इस खबर को अफवाह करार दिया है और कहा है की ऐसी कोई भी तारीख आयोग द्वारा नहीं दी गई है।
आयोग के सचिव का क्या है कहना:
डॉ. इंदरजीत, हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के सचिव ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से जो खबर उड़ रही है जिसमे बताया जा रहा है की हरियाणा में पंचायती चुनाव 13 सितम्बर को होंगे वो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने ये भी बताया की आयोग ने इस प्रकार की कोई भी सुचना जारी नहीं की है और लोगों से अपील की है की ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने बताया की जब भी हरियाणा पंचायत चुनव की तारीख का एलान होगा तो उसकी जानकारी आयोग द्वारा दी जाएगी।
For more news, visit: ApnaPatrakar