Haryana : हरियाणा का अय्याश पटवारी, सट्टे में उड़ा दी किसानों की 2 करोड़ रुपए मुआवजा राशि
हरियाणा से एक ऐसे अय्याश पटवारी का मामला सामने आया है, जिसने किसानों की करोड़ों रुपए मुआवजा राशि सट्टे में उड़ा दी।

हरियाणा से एक ऐसे अय्याश पटवारी का मामला सामने आया है, जिसने किसानों की करोड़ों रुपए मुआवजा राशि सट्टे में उड़ा दी। बता दें कि खराब फसलों की मुआवजा राशि सरकार ने किसानों के खातों में डालने के लिए भेजी थी लेकिन इस सरकारी बाबू ने मुआवजा राशि किसानों के खातों में न डालकर महिला मित्र सहित अन्य साथियों के खातों में ट्रांसफर कर दी और करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम दिया है।
जींद स्थित उचाना तहसील में सन्नी नाम का यह पटवारी 2 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में फिलहाल 10 दिन की पुलिस रिमांड पर था। शुक्रवार को इस अय्याशी पटवारी को फिर से कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे फिर से 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने इस मामले में आरोपी पटवारी की महिला मित्र सहित तीन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
DSP संदीप कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उचाना के नायब तहसीलदार प्रतीक की शिकायत पर मुआवजा राशि में घोटाले करने और फर्जी साइन करके दूसरों के खाते में मुआवजा राशि डाले जाने पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने सन्नी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद से आरोपी पटवारी के पास से पुलिस रिकवरी भी कर रही है। अभी तक पुलिस ने 29 लाख रुपये समेत साढ़े चार लाख रुपये की कीमत वाली गाड़ी भी बरामद कर ली है।
संदीप कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा रुपये सन्नी पटवारी ने अपने महिला मित्र के खाते में डाले हैं। सन्नी पटवारी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि किसानों की मुआवजा राशि उसने गलत संगत में पड़ कर उड़ाई। क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने के साथ-साथ ये अय्याशी भी करता था। अपनी अय्याशी के शौक को पूरा करने के लिए सट्टा लगाता जिसके चलते उसने पैसों का गबन किया।
इस पटवारी के पास उचाना के आठ गांव जिनमें तारखां, खेड़ी मंसानिया, खटकड़ समेत अन्य गांव में वह पटवारी के पद पर था. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिन किसानों को मुआवजा राशि जारी होनी थी, वो अब सन्नी पटवारी से रिकवर कर दी जाएगी। डीसी और एसपी जींद की देखरेख में पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।