Haryana News: हरियाणा में युवती रिश्ते से पहले प्रेमी संग फरार, मां के गहने भी लेकर भागी, जाने कहां है मामला
हरियाणा में अंबाला से एक युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई। इस दौरान युवती घर में रखे अपनी मां के सोने-चांदी के गहने भी साथ ले उड़ी।

हरियाणा में अंबाला से एक युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई। इस दौरान युवती घर में रखे अपनी मां के सोने-चांदी के गहने भी साथ ले उड़ी।
बताया जा रहा है कि 28 मई को युवती के घर रिश्ते वाले आने थे। लेकिन युवती का अपने भाई के साले के साथ अफेयर चल रहा था।
वह अपने रिश्ते के चार दिन पहले ही अपने प्रेमी संग फरार हो गई। युवती के पिता ने नग्गल थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस में दर्ज शिकायत में युवती के पिता गांव सौंटा निवासी ने बताया कि उसकी 22 साल की बेटी 2 मही
ने से जनसुई बाइपास पर ब्यूटी पार्लर का काम सीखने जाती थी।
तो 28 मई को उसकी बेटी के रिश्ते के लिए घर मेहमान आने वाले थे। जिसकी भनक पहले ही उसकी बेटी को लग गई।
दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी बेटी पत्नी के जेवर तक साथ लेकर भाग गई। बताया कि उसकी बेटी को उसके बेटे का साला मनोज कुमार शादी करने की नीयत से भगा कर ले गया है।
फिलहाल पुलिस ने धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।