Government Schemes: कैदियों को हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, पत्नी और दो बच्चों को मिलेगी पेंशन

Government Schemes: कैदियों को हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, पत्नी और दो बच्चों को मिलेगी पेंशन
X

Government Scheme: जाने- अंजाने में अपराध कर जेल की सलाखों में सजा भुगत रहे कैदियों को हरियाणा सरकार ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने ऐसे कैदियों के परिवारों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मासिक पेंशन देने का फैसला लिया है ताकि उन्हें आर्थिक संकट से जूझने की नौबत न आए। बुढ़ापा, दिव्यांग और विधवा पेंशन की तर्ज पर इन परिवारों को पेंशन दी जाएगी।

2,750 रूपए प्रति महीना पेंशन

हरियाणा सरकार ने जेल में बंद कैदियों की पत्नी और दो बच्चों को पेंशन देने की घोषणा की है। कैदी की पत्नी को 2,750 रूपए जबकि 21 साल से कम उम्र के दो बच्चों को 1,850-1,850 रुपए प्रति महीना पेंशन के रूप में आर्थिक मदद दी जाएगी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य होगा, जो कैदियों के आश्रितों को मासिक पेंशन का लाभ देगा। सरकार की ओर से यह लाभ उम्र कैद की सजा पा चुके कैदियों के आश्रितों को दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कैदी की पत्नी को अपने जरूरी कागजात लेकर नजदीक सीएससी सेंटर पर जाकर तथा अपने बच्चों की पेंशन के लिए समाज कल्याण विभाग के माध्यम से आवेदन करना होगा।

Next Story
Share it