हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज़: 10 वीं 12 वीं कक्षा के पेपर हुए कैंसिल, पढ़ें क्या था मामला

जब फ्लाइंग की टीम रेड करने के लिए पहुंची तो चांग रोड परीक्षा केंद्र पर तलाशी के दौरान एक स्टूडेंट जो पेपर देने आया था।

हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज़: 10 वीं 12 वीं कक्षा के पेपर हुए कैंसिल, पढ़ें क्या था मामला
X

नक़ल के चलते हरियाणा के कई स्कूलों पर गिरी गाज

हरियाणा शिक्षा बोर्ड कि शनिवार की 10वीं 12वीं परीक्षा में नकल के केस मिले हैं। बहादुरगढ़ के अशोदा स्कूल में भी नकल के केस मिले। सेंटर में भारी हस्तशेप था। यहाँ हुई 12वीं के संस्कृत विषय की परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। बोर्ड ने परीक्षा केंद्र को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। साथ ही ड्यूटी सुपरवाइजर को भी रिलीव कर दिया गया। राज्य भर में आज विभिन्न सेंटरों पर 7 सुपरवाइजर को रिलीव किया है। एक बच्चे के पास तो मोबाइल भी मिला था।

कहां कहां मिली गड़बड़ी

बताया गया है कि पूर्व सचिव कृष्ण कुमार की फ्लाइंग ने शनिवार को पेपर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर विजिट किया था। इस दौरान नकल के लगभग 11 केस दर्ज किए गए थे। परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या स्कूल असोदा 1 भादुरगढ़ में निरीक्षण के दौरान एक ही स्कूल में नकल के 9 मामले दर्ज किए गए। केंद्र पर अध्यात्मिक भारी हस्तक्षेप के चलते आज जारी हुई सीनियर सेकेंडरी संस्कृत विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

अपनी ड्यूटी पर नहीं थे अध्यापक

सेंटर पर नहीं मौजूद थे अध्यापक असौदा परीक्षा केंद्र को 10वीं व 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा के लिए बहादुरगढ़ में शिफ्ट कर दिया गया है। इस परीक्षा केंद्र पर नियुक्त सुपरवाइजर उर्मिला देवी ऋषि राम व उर्मिला को परीक्षा की ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अपनी जिम्मेवारी ना लेने पर कार्यभार से पूरी तरह से मुक्त कर दिया गया है। इस दौरान प्रमुख केंद्र अधीक्षक भी परीक्षा केंद्र पर नहीं मिले।

विद्यार्थियों से बरामद हुआ मोबाइल फ़ोन

विद्यार्थियों के पास मिला मोबाइल फोन जब फ्लाइंग की टीम रेड करने के लिए पहुंची तो चांग रोड परीक्षा केंद्र पर तलाशी के दौरान एक स्टूडेंट जो पेपर देने आया था। उसके पास मोबाइल फोन बरामद हुआ। इसका केस दर्ज कर मोबाइल फोन शिक्षा बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षा स्कूल आर्य स्कूल नरवाना में पर्यवेक्षक दीपक की ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया. सोनीपत के खरखोदा के फरमाना 3 पर नियुक्त जगदीश और चरखी दादरी के चंदैनी में कार्यरत पर्यवेक्षक नरेश कुमार को भी ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया है

apnapatrakar

Tags:
Next Story
Share it