रेलवे फाटक का रास्ता पूर्ण रूप से बंद किए जाने पर दुकानदारो में भारी रोष

दुकानदारों की मांग पूर्ण रास्ता बंद न कर पैदल आवागमन का छोड़ा जाए रास्ता
जींद - रेलवे फाटक का रास्ता पूर्ण रूप से बंद करने के बाद दुकानदारों में भारी रोष है। रेलवे फाटक के पास के दुकानदार शनिवार को इक्ट्ठा हुए व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर के नेतृत्व में रेलवे फाटक का रास्ता पूर्ण रूप से बंद होने के कारण दुकानदारों ने रोष प्रकट किया। महावीर कंप्यूटर ने कहा कि रेल विभाग ने पैदल यात्री के लिए एवं रिक्शा व मोटरसाइकिल का रास्ता छोटा अंडरपास बनाकर देना चाहिए। यह शहर का 200 साल पुराना रास्ता है और हजारों महिलाएं खरीददारी करने के लिए यहां से गुजरती थी। अब रास्ता बंद होने से शहर दो भागों में बंट गया है।
महावीर कंप्यूटर ने दिया दुकानदारो की मांगो को समर्थन
महावीर कंप्यूटर ने कहा कि अंडरपास की ड्राइंग सही तरीके से नहीं बनाई गई। प्रतिदिन यहां पर हादसे होते हैं और बारिश के दौरान इस अंडरपास से निकलने का रास्ता बिल्कुल जोखिम भरा हो सकता है। महावीर कंप्यूटर ने कहा कि प्राचीन बनखंडी महादेव का मंदिर है और वह शमशान घाट भी है। शव यात्रा लाने के लिए बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जींद प्रशासन, रेलवे विभाग व चुने हुए प्रतिनिधियों से अपना मांग पत्र सैंकड़ों की संख्या में दे चुके हैं लेकिन आजतक कोई समाधान नहीं हो रहा। रेलवे विभाग इस रास्ते से चारदीवारी निकालने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि कई कालोनियों की भी डिमांड है कि छोटा अंडरपास निकाल कर रास्ता दिया जाना चाहिए। क्योंकि इस तरह के अंडरपास सोनीपत व वीटा प्लांट के पास निकाले गए हैं यह तो शहर का प्रमुख रास्ता है। रेलवे विभाग की यह जिम्मेवारी बनती है कि पैदल रास्ता देना चाहिए। इस रास्ते के बंद होने के कारण दुकानदार व कालोनीवासियों में काफी रोष है। महावीर कम्प्यूटर ने कहा कि अगर छोटा अंडरपास नहीं बनाया गया तथा रेलवे विभाग पैदल यात्रियों एवं शमशान घाट में जाने के लिए शव यात्रा के लिए रास्ता नहीं दिया तो मजबूरन दुकानदार व कालोनीवासी आंदोलने करेंगे। जिसके लिए आंदोलन की रणनीति बन रही है। इस बंद रास्ते के कारण दुकानदारों को भी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और रास्ता बंद होने की वजह से कई दुकानदार तो प्लायन कर चुके हैं। इस अवसर पर सतपाल शर्मा, श्यामलाल बंसल, सुरेश, राधा किशन बिंदल, कुलबीर, सज्जन, रामअवतार सहित कई दुकानदार मौजूद रहे।
Tags:
Next Story