जींद ऑटो रिक्शा यूनियन ने शहर में ऑटो चालक हेतु की नई किराया सूची की घोषणा

मनमर्जी से किराया लेने वाले ऑटो रिक्शा चालक पर यूनियन करेगी कार्रवाई

जींद ऑटो रिक्शा यूनियन ने शहर में ऑटो चालक हेतु की नई किराया सूची की घोषणा
X

अब नए बस स्टैंड से देवीलाल चौक के देने होंगे दस रुपये

पटियाला चौक व रेलवे स्टेशन के लिए 20 रुपये किराया निर्धारित

ऑटो रिक्शा यूनियन ने बैठक करके किराया सूची जारी की

जींद - जींद ऑटो रिक्शा यूनियन और हरियाणा प्रदेश ऑटो रिक्शा कल्याण संघ ने शनिवार को बैठक कर शहर में ऑटो किराया की नई सूची जारी की है।। ऑटो रिक्शा यूनियन के पास पिछले काफी दिनों से एक शिकायत थी कि लोगों के जरा किराया वसूलने से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ऑटो चालक मनमर्जी किराया वसूलते हैं। अब यूनियन ने किराया सूची जारी करते हुए कहा कि नए बस स्टैंड से देवीलाल चौक तक के दस रुपये तथा रेलवे स्टेशन व पटियाला चौक तक 20 रुपये देने होंगे.



ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान विजय दलाल, हरियाणा प्रदेश ऑटो रिक्शा कल्याण संघ के प्रधान मनजीत सिंह रेढ़ू ने कहा कि शहर में फिर से ऑटो का किराया निर्धारित किया गया है। अब नए बस अड्डे से गोहाना रोड, पुराना बस अड्डा, एसडी स्कूल और देवीलाल चौक तक 10 रुपये किराया लगेगा, जबकि पटियाला चौक, रेलवे स्टेशन तक 20 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। यूनियनों ने आम लोगों से आह्वान किया कि अगर कोई ऑटो चालक निर्धारित से ज्यादा किराया लेता है तो इसकी वीडियो बना कर पुलिस या यूनियन को दे सकते हैं। यूनियन अपनी तरफ से ऑटो चालक पर कार्रवाई करेगी। जब से बस स्टैंड पिंडारा गांव के पास से शुरू हुआ है, तभी से शहर में ऑटो चालक अपनी मनमर्जी से किराया वसूलते आ रहे हैं। इसे लेकर जिला प्रशासन के पास भी शिकायतें पहुंची हैं। कभी बसों को शहर से बाहर तो कभी शहर के अंदर से संचालित किया जा रहा है। बसों को शहर के अंदर से संचालन करने पर ऑटो यूनियन विरोध करती है तो बसों के बाहर से संचालन पर शहरवासी विरोध में उतर आते हैं। ऑटो चालक अपनी मनमर्जी से किराया वसूलते हैं। बसें शहर के अंदर से जा रही हैं तो ऑटो चालक अपनी मनमर्जी से किराया ले रहे थे। जिसकी शिकायत आरटीए और रोडवेज के पास पहुंच रही थी। अब फिर से यूनियन ने किराया निर्धारित किया है ताकि कोई ऑटो चालक अपनी मनमर्जी से किराया वसूल नहीं कर सके।

Tags:
Next Story
Share it