सरपंचों ने गांव-गांव घूमकर सरकार की गलत नीतियों की पोल खोलने का चलाया अभियान
आगामी समय दूर नहीं स्वयं को सरकार के नुमाइंदे और पार्टियों के चिंतक कार्यकर्ता कहने वालो को ग्रामीण तबका बंधक बनाने का काम करेगा.

सरपंचो ने की हरियाणा सरकार के खोखले विकास की पोल खोल यात्रा
जींद - सरपंचो ने आज आम जन सभा कार्यक्रम विचार विमर्श प्रचार के तहत हरियाणा सरकार के खोखले विकास की पोल खोल यात्रा की .इस यात्रा में सरपंच दीपक रूपगढ, चेयरमैन ब्लॉक समिती राकेश तलोडा, प्रीति मनोहरपुर, दिनेश भैरो खेड़ा, सुखबीर बीबीपुर,ऋषिपाल सिहाग, जयपाल शाहपुर, कुलदीप पिंडरा, अनिल मंडो, आजाद निर्जन, बलजीत रेढू खुंगा, लोहचब सरपंच, जोगी सुनील बिशनपुरा ब अन्य लगभग 30 सरपंच एवं ब्लॉक समिति सदस्यों ने भाग लिया.
जींद ब्लॉक के गाव पिंडारा, निर्जन, मनोहरपुर, लोहचाब, खुंगा, तलोडा के साथ दर्जनों गांव की यात्रा की.
सरपंचो ने जींद ब्लॉक के गाव पिंडारा, निर्जन, मनोहरपुर, लोहचाब, खुंगा, तलोडा, सुंदर पर, आसन, बारह खुर्द, बारह कलां, खरक रामजी में वर्तमान सरकार की ताना शाह नीतियों,सरकार के झूठे विकास की पोल खोल के लिए इन गाव में आम सभा का आयोजन किया. वक्ताओ ने अपने अपने विषय पर अपने वक्त्व किए. ग्राम निवासियो के भरपूर सहयोग और आसवासन से अब इस सरकार की इंट से इंट बजाकर अपनी मांग मनवाने का काम करेगे साथ ही एक बड़े स्तर पर राजभवन पहुंचने का प्रयास करंगे. आज 2 बजे हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री,पंचायत मंत्री का पुतला दहन भी रानी तालाब पर किया गया. नेहरू पार्क में बैठकर आगे की रणनीति बनाने का काम जिला सत्र की टीम ने किया साथ ही आम सभा में हरियाणा सरकार के विधायको, सांसदो के विकास के नाम पर खोखले वादे पर भी चर्चा की उनकी पोल खोलने का काम किए.सरपंचो ने कहा की आगामी समय दूर नहीं स्वयं को सरकार के नुमाइंदे और पार्टियों के चिंतक कार्यकर्ता कहने वालो को ग्रामीण तबका बंधक बनाने का काम करेगा.