भिवानी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के लिए जारी किया आदेश ,अगर ऐसा किया तो नहीं जारी होगा परिणाम,पढ़ें पूरी खबर

10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को 27 मार्च तक अपने टैबलेट स्कूलों में वापिस जमा कराने होंगे।

भिवानी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के लिए जारी किया आदेश ,अगर ऐसा किया तो नहीं जारी होगा परिणाम,पढ़ें पूरी खबर
X

भिवानी बोर्ड ने दिए निर्देश

शिक्षा निदेशालय ने ई-अधिगम के तहत टैबलेट वापस स्कूल में जमा करवाने को लेकर निर्देश जारी किया है। 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को 27 मार्च तक अपने टैबलेट स्कूलों में वापिस जमा कराने होंगे। अगर कोई विद्यार्थियों टेबलेट जमा नहीं कराता है तो उस विधार्थी का हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जाएगा।

सरकार ने जिले के स्टूडेंट को ये टैबलेट विद्यार्थियों को लाइब्रेरी मेथड पर दिए गए है यानी जिस प्रकार से विद्यार्थी पढ़ने के लिए लाइब्रेरी से पुस्तक लेते हैं।वो उसे अपने घर नहीं रख सकते उसे वापिस जमा कराना होता है। उसी तरह से विद्यार्थियों को ये टेबलेट दिए गए थे। उन्हें अब ये टेबलेट वापिस जमा कराने होंगे। अब शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर विद्यार्थियों को टैबलेट स्कूलों में जमा करवाने के लिए कहा गया है।

जिले में करीब 20 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट वापस जमा कराने होंगे। जिले में अब तक करीब 20 प्रतिशत यानी 4000 बच्चों ने टैबलेट जमा करवा दिए हैं।शेष 16 हजार बच्चों कोे 27 मार्च तक स्कूलों में टैबलेट वापिस जमा करवाने हैं। निदेशालय ने स्कूलों मुखियाओं से इस संबंध में पूरा रिकॉर्ड मांगा है। अगर विद्यार्थी 27 मार्च तक टैबलेट को स्कूल में जमा नहीं करवाता है तो उसका परिणाम भिवानी बोर्ड की तरफ से जारी नहीं किया जाएगा। अगर गलती से किसी का परिणाम घोषित भी कर दिया जाता है, उसे स्कूल विद्यार्थी को एसएलसी, डीएमसी व चरित्र परिणाम पत्र जारी नहीं करेगा। वहीं,स्कूल मुखियाओं पर भी करवाई की जा सकती है। अगर स्कूल से किसी विद्यार्थी का टैबलेट चोरी हो जाता है, तो इसकी जिम्मेंदारी भी स्कूल के मुखिया की है।

विद्यालयों के लिए यह एडवाइजरी हुई जारी

- विद्यार्थी को बोर्ड परीक्षा के खत्म के बाद पांच दिन में टैबलेट स्कूल में जमा करवाना अनिवार्य है।

- विद्यालय की एसएमसी यह तय करेगी कि विद्यार्थी ने टैबलेट जमा करवाया या नहीं।

- 10वीं के टैबलेट के बाद विद्यालय के रिकॉर्ड बुक में एंट्री करनी होगी .

- अगर किसी भी स्टूडेंट का टेबलेट किसी भी तरह से गुम जाता है या चोरी हो जाता है तो उसकी F I R स्कूल में करवानी होगी।

- अगर किसी स्टूडेंट को टैबलेट दिया गया है तो वह सिम को डिएक्टिव नहीं कर सकता।

- अवसर पोर्टल पर अंडरटेकिंग स्कूल द्वारा अपलोड करना अनिवार्य।

- 11वीं के विद्यार्थी अगर उसी विद्यालय में अगली कक्षा करना चाहता है, तो वह टैबलेट को अपने पास रख सकता है।

- इन पांच दिनों में टैबलेट, चार्जर, सिम व टैबलेट का डिब्बा जमा करवाना जरूरी है।

apnapatrakar

Tags:
Next Story
Share it