कैथल जेल में दो गैंगस्टर गुट आपस में भिड़े, चार हुए गंभीर रूप से घायल

आरोपी कैथल जेल में हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोपों की सजा काट रहे हैं।

कैथल जेल में दो गैंगस्टर गुट आपस में भिड़े, चार हुए गंभीर रूप से घायल
X

हरियाणा के कैथल जेल में बंद बदमाशों के आपस में भिड़ंत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चाय को लेकर बदमाशों के दो गुटों में आपस में भिड़ंत हो गई थी। भिड़ंत की शुरुआत पहले गाली गलौज से हुई उसके बाद दोनों गुटों के बंदीओं ने एक दूसरे पर नुकीले हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया। ये सभी आरोपी कैथल जेल में हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोपों की सजा काट रहे हैं।

चाय को लेकर बिड़े दोनों बदमाश गुट


कैथल जेल के डिप्टी सुप्रिडेंट अजीत सिंह ने बताया कि रविवार को प्रातःकाल सभी बंदी चाय पीने के लिए इकट्ठा हुए थे। चाय पीने के दौरान बंदी विकास और सुनील की किसी बात को लेकर आपस में अनबन हो गई थी। शुरुआत में गाली गलौज करते हुए बाद में दोनों की अनबन धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। उस समय जेल में मौजूद स्टाफ कर्मियों ने बीच-बचाव करके दोनों बंधुओं को वापस अपने-अपने वार्ड में भेज दिया। लेकिन बाद में दोनों गुट पूरी तैयारी के साथ आए और एक दूसरे पर नुकीले हथियारों से हमला कर दिया। जेल में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब दोनों गुटों के बीच हुई लड़ाई का शोर सुना तो वह तुरंत दोड़ कर आए और बीच बचाव किया। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए दोनों गुटों के बीच हुई लड़ाई के बारे में बताया। कैथल जेल में हुए इस लड़ाई-झगड़े में विकास व मंदू को हल्की चोट आई है। वहीं दूसरे गुट के जोगिंदर व अशोक की आंखों में मुंह पर काफी छोटे लगे हैं। जेल के डिप्टी सुप्रिडेंट अजीत सिंह ने बताया कि सभी बंदी जो लड़ाई में शामिल थे वह 302 व 307 के मामले में जेल में बंद हैं।

पुलिस ने किया केस दर्ज और शुरू की आगे की कार्रवाई

कैथल पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सिटी थाना प्रभारी डॉ नन्ही देवी ने कहा कि पुलिस ने मामले में मारपीट की धाराओं के तहत विकास, सन्नी, हरप्रीत, चिन्नू, अंकित, मंदु, अभिषेक, राहुल व हर्ष पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि लड़ाई के दौरान प्रयोग में लाई गई नुकीली चीजों को भी जेल से बरामद कर लिया गया है।

दिनभर की ताजा जानकारी के लिए जुड़े रहें अपना पत्रकार चैनल से

Tags:
Next Story
Share it