SIRSA BREAKING:खेड़ी गांव में लगातार दूसरी बार रचा गया इतिहास,सर्व सहमति से चुना सरपंच

पिछले काफी दिनों से हम देख पा रहे हैं की पंचायती राज को लेकर हर गांव में काफी प्रकार की हलचल देखी जा रही है

SIRSA BREAKING:खेड़ी गांव में लगातार दूसरी बार रचा गया इतिहास,सर्व सहमति से चुना सरपंच
X

पिछले काफी दिनों से हम देख पा रहे हैं की पंचायती राज को लेकर हर गांव में काफी प्रकार की हलचल देखी जा रही है

खेड़ी गांव मै सरपंच के लिए बनी सहमति

खेड़ी गांव हरियाणा जिले का राजस्थान की सीमा को टच करने वाला हरियाणा का अंतिम गांव माना जाता हैं। इस गांव में पिछली बार भी सर्व सहमति से सरपंच चुना गया था और अब की बार पिछले 3 या 4 दिनों से काफी हलचल देखी जा रही थी।

गांव के बुजुर्गों, नौजवानों और सब ने मिलकर आज फिर सर्व सहमति करने का निर्णय लिया और पंचायत में कृष्ण खालिया को सरपंच के रूप में चुना गया, आपको बता दें की खेड़ी गांव ऐलनाबाद हलके के अंदर आता है दूसरे लोग इसे गांव ना कहकर एक परिवार बोलते हैं.

READ THISआदमपुर चुनाव से ठीक पहले कर्मचारियों की भीड़ और रोष प्रदर्शन देख सरकार सोचने को मजबूर, सियासत गरमाई, देखें वीडियो

यह अपने कामों से काफी मशहूर है और इस गांव में काफी एकता देखी जाती है. जिसका परिचय अब गांव वालों ने लगातार दूसरी बार सर्व सहमति से सरपंच चुन कर दिखा दिया.

ब्लॉक के लिए भी गांव वालो ने सदस्य चुना

इसके साथ गांव वालों ने ब्लॉक मेंबर के रूप में लादूराम पूनिया को उतारा है। ब्लॉक के अंदर दो गांव आते है जिसमे खेड़ी और कुम्हारिया है।

READ THIS-SIRSA :ब्रेकिंग न्यूज़ नाथूसरी कलां मै सर्व सह्म्मति से चुना सरपंच,गांव वाले बोले आज तक का ऐतिहासिक फैसला,सरपंच का क्या है कहना

कृष्ण खालिया ने क्या कहा

कृष्ण खालिया ने सरपंच चुने जाने पर पूरे गांव वासियों का तहे दिल से धन्यवाद किया और साथ-साथ कहा कि मैं इस गांव को अपना घर समझकर आगे लेकर जाऊंगा।सब लोगो ने जो भाई चारे का परिचय दिया है ,वो आस पास के गाँवो के लिए मिसाल बन गयी है।

apnapatrakar ताजा खबरों के लिए यह से फॉलो करें

Tags:
Next Story
Share it