मुंह की बदबू से होने वाले रोग व उनसे बचाव

मुंह की बदबू से छुटकारा पाने के नुस्खे

मुंह की बदबू से हमारे शरीर में होते हैं बहुत से रोग

शरीर में सभी अंगों के स्वास्थ्य का एक बहुत ही महत्व होता है।

इनमें से हमारे मुंह में बदबू आना जिससे हम अपने शरीर में बहुत से रोगों को बुलावा देते हैं मुंह में बदबू आना बार-बार छाले होना तथा दांत और मसूड़ों में दर्द होना यह एक मुंह में बदबू आने का कारण होता है जिससे हमारे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है।

हमारे मुंह में उत्पन्न होने वाले बैक्टीरिया फेफड़ों में जाने की संभावना रहती है जिससे हमें स्वसन संबंधी समस्या होने लगती है।



पायरिया-मसूड़ों में होने वाली सूजन हमारे जबड़े और हड्डियों से होते हुए पूरे शरीर में फैल जाती है जिससे हमें दर्द और बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ता है

मुंह की बदबू से छुटकारा पाने के नुस्खे

सबसे पहले हमारे मुंह में किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो डॉक्टर को चेक कराएं।

दांतो को ठीक रखने के लिए साल में कम से कम दो-तीन बार डॉक्टर को अपने दांत चेक करवाएं।




बच्चों व बड़ों को दांतों में चिपकने वाली चीज जैसे चॉकलेट क्रीम बिस्कुट से दूर रखें और अधिक से अधिक पानी पिलाएं,फल और सब्जियां खिलाएं।

नियमित रूप से ब्रश करें तथा खाना खाने के बाद जीभ जरूर साफ करें और टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें जो फ्लोराइड युक्त हो

apnapatrakar

Tags:
Next Story
Share it