हिसार में CIA इंचार्ज और 7 पुलिस कर्मी सस्पेंड: सरकारी खजाने की मूर्ति के बनवा दिए बिस्कुट

श्रीकांत जाधव ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों ने सुनार को डराकर और उस पर दबाव डालकर मूर्ति से बिस्कुट बनवाये।

हिसार में CIA इंचार्ज और 7 पुलिस कर्मी सस्पेंड: सरकारी खजाने की मूर्ति के बनवा दिए बिस्कुट
X

टकलू गैंग से पकड़ी मूर्ति जमा ना करवाके बनाये बिस्कुट

हरियाणा के हिसार रेंज के ADGP श्रीकांत जाधव ने हांसी CIA टू के इंचार्ज और सात पुलिस कर्मचारियों पर तुरंत एक्शन लेते हुए सस्पैंड कर दिया है। मामला यूपी के टकलू गैंग के सदस्य से प्राचीन मूर्ति को कब्जे में लेकर उसे सरकारी खजाने में ज़मा कराने की बजाये सुनार के पास लेकर गये। वहां से मूर्ति के बिस्कुट बना लिए। जिन्हें निलंबित किया गया है, उसमें इंचार्ज नितिन तरार, बालकिशन, सज्जन सिंह, सुरेश, रविंद्र सिंह, जुगवेंद्र सिंह, विजय, सुनील शामिल है।

यह एक्शन हांसी एसपी नीतिका गहलोत द्वारा देर शाम ADGP को की भेजी गयी रिपोर्ट पर तुरंत एक्शन लिया। हांसी एसपी ने CIA स्टाफ टू के आचरण व कार्यशैली गलत मानते हुए यह एक्शन लिया और साथ ही ADGP ने सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश पारित किए हैं।

नरवाना एएसपी करेंगे पुरे मामले की जाँच

ADGP ने हांसी एसपी को लापरवाह व कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, आपराधिक मंशा और विभागीय कदाचार का प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए मामला दर्ज किया है। सस्पेंड पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की विभागीय जांच नरवाना के एएसपी कुलदीप सिंह को सौंपी गयी है।

CIA हांसी टू ने कुछ दिन पहले ही करवाई करते हुए बस स्टैंड हांसी के नजदीक से बिमलेश, रामदास व रघविंद निवासी फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले चोरो से यह प्राचीन मूर्ति बरामत की थी। उन्होंने उक्त मूर्ति का धारा 102 के तहत कब्जा पुलिस में दर्शाया था, लेकिन यह मूर्ति उन्होंने जमा नहीं करवाई और सुनार से इसके बिस्कुट बना लिए .

सोना समझ सुनार को दिखाई मूर्ति

श्रीकांत जाधव ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों ने सुनार को डराकर और उस पर दबाव डालकर मूर्ति से बिस्कुट बनवाये। एडीजीपी ने बताया कि ऐसा लग रहा है जैसे की इसके पीछे सीआईए टू के कर्मचारियों की गलत इरादा था। यह मूर्ति कितनी पुरानी है, इसकी जांच करवाई जाएगी। सुनार ने बताया था कि उसके पास जो लोग आए थे, वो इस मूर्ति को सोना समझ कर मेरे पास आये थे , लेकिन जब इस मूर्ति की जाँच की थी तो इस मूर्ति में सोना नहीं था। इससे पहले 6 मार्च को शिकायत तत्कालीन आईजी राकेश आर्य के पास आई थी। उन्होंने एसपी हांसी को मार्क की थी। उसकी स्टेट्स रिपोर्ट का उन्हें नहीं पता।

ADGP ने डीएसपी से करवाई जांच

यूपी निवासी बबलू ने मूर्ति न मिलने और हांसी CIA टू द्वारा उसके बिस्किट बनवा लेने के बाद मामले की शिकायत ADGP को की। ADGP ने हांसी DSP को जांच सौंपी। DSP ने जाँच रिपोर्ट को सही पाया और आगे की करवाई करते हुए कर्मचारियों को सस्पैंड कर दिया .

apnapatrakar

Tags:
Next Story
Share it