हिसार: SIT को सौंपा इंस्पेक्टर सुसाइड केस, कल होगा रघुबीर सिंह का दाह संस्कार

इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह के सुसाइड मामले में आज तीसरे दिन ग्रामीणों की 17 सदस्यीय कमेटी ने रेलवे IG और ADGP श्रीकांत जाधव के साथ मीटिंग हुई।

हिसार: SIT को सौंपा इंस्पेक्टर सुसाइड केस, कल होगा रघुबीर सिंह का दाह संस्कार
X

कल होगा रघुबीर सिंह का दाह संस्कार

हरियाणा के हिसार में रेलवे के रिटायर्ड इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह के सुसाइड मामले में आज तीसरे दिन ग्रामीणों की 17 सदस्यीय कमेटी ने रेलवे IG और ADGP श्रीकांत जाधव के साथ मीटिंग हुई। करीब दो घंटे चली इस मीटिंग ने अधिकारियो और गांव वालो के बिच कुछ नतीजा निकला

अधिकारियो और गांव वालो के बिच हुयी मीटिंग

कल हुए प्रदर्शन की वजह से लग रहा था की आज मीटिंग का फैसला जरूर निकलेगा . डेढ़ घंटे तक चली मीटिंग में दोनों पक्षों में सहमति बनी कि सुसाइड नोट में नाम आने वाले सभी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शाम तक मुकदमा दर्ज होगा। सुबह FIR की कॉपी मिलने के बाद रघुबीर सिंह को अंतिम विदाई पुरे सम्मान के साथ दी जायगी। साथ ही इस मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय एसआईटी (SIT) का गठन किया जाएगा और आगे की जाँच करेगी की इस मामले में कहाँ तक सच्चाई है.

दो दिनों से अंतिम संस्कार नहीं

रघुबीर सिंह ने शुक्रवार सुबह रेल के आगे आकर आत्मदाह कर लिया था। परिजनों ने रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग के चलते अभी तक उसके शव का दाह संस्कार नहीं किया। इसी के चलते कल ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे हिसार-चंडीगढ़ पर कल एक घंटे जाम लगा दिया था. पुलिस को काफी देर तक गांव वालो को हटाने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ा था। इससे पहले पुलिस और ग्रामीणों की चली मीटिंग बेनतीजा रही। तभी गांव वालो ने कल रोड जाम किया था . पुलिस वालो ने कल गांव वालो से आज के लिए अल्टीमेटम दिया था, क्योंकि गांव वालो ने कहा था की कल अगर हमारी बात का कोई हल नहीं निकला तो वो कल रेलवे ट्रैक को जैम करेंगे.

कोन था इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह

मर्तक इंस्पेक्टर रघुबीर सिंह (फाइल फोटो )

कोन था इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह रेलवे में ही कार्यरत थे इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह और वह पीछे 31 जनवरी 2023 को रिटायर हुए थे। शुक्रवार को उन्होंने रेल के आगे कूदकर सुसाइड किया था। रागुबीर सिंह ने सुसाइड नोट में रेलवे पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित छह लोगों के नाम लिखा था ।उनके घर वालों ने कल पोस्टमार्टम होने के बाद शव को नहीं उठाया और कहा कि जब तक रेलवे पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो जाता तब तक वह इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह का दाह संस्कार नहीं करेंगे।

ताजा खबरों के लिए हमारे साथ व्हाट्सप ग्रुप में जुड़िये :- व्हाट्सप


Tags:
Next Story
Share it