जींद: पिस्तौल के बल पर चालाक को बंधी बना गाड़ी और 10 हजार की नकदी लूटी
पुलिस ने लूटेरों की तालाश की पर कोई सुराग नहीं मिल पाया।

पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच में जुटी
हरियाणा के जींद जिले के गांव गढ़ी से लूट का मामला सामने आया है। गांव गढ़ी से पिस्तौल के बल पर तीन युवकों ने चालाक को बंधी बनाकर उससे गाड़ी और नकदी लूट ली। इसके बाद आरोपी चालाक को गांव गुरथली के पास छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने चालाक के साथ मारपीट भी की। गढ़ी थाना पुलिस ने पीड़ित चालाक की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट, अपहरण, मारपीट, शस्त्र अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव नेपेवाला निवासी सुरेंद्र ने शिकायत में पुलिस को बताया कि, वह नरवाना में तंबाकू व हुक्के बेचने की दुकान चलाता है। बुधवार शाम को 8 बजे दुकान को बंद कर वह अपनी गाड़ी में गांव नेपेवाला के लिए रवाना हुआ था। जानकार गाड़ी में सवार होने के चलते उसने उन्हें गढ़ी बस अड्डे पर उतार दिया। इसी बीच एक व्यक्ति ने इशारा कर शीशा उतारने के लिए कहा। जो वो उस व्यक्ति से बात कर रहा था तो पीछे से दो व्यक्ति गाड़ी में घुस आए और हथियार के बल पर काबू कर उसे पिछली सीट पर डाल दिया। युवकों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने चालाक से गाड़ी में GPS लगे होने के बारे में पूछा। इसके बाद आरोपी उससे पर्स, मोबाइल फ़ोन और अन्य कागजात चीन कर ले गए।
चालाक ने बताया कि, पर्स में 10 हजार की नकदी थी और ATM कार्ड भी था। आरोपियों ने उस से हथियार दिखा कर ATM पिन भी पूछ लिया। इसके बाद आरोपी उसे इधर-उधर घुमाते हुए गांव गुरथली के पास नहर पटरी पर छोड़ कर गाड़ी लेकर फरार हो गए।
इसके बाद चालाक जलघर भवन पहुंचा और कर्चारियों को वारदात के बारे में बताया और पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने लूटेरों की तालाश की पर कोई सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।