Jind News: जींद को देंगे सीएम मनोहर लाल सौगात
CM 19 करोड़ 18 लाख 93 हजार रुपए की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

लगभग 23 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहल लाल जींद जिला को लगभग 22 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत की विकास योजना की सौगात शुक्रवार को नव वर्ष में देंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार 6 जनवरी को गुरूग्राम से वर्चुअल माध्यम से जींद जिले से सम्बन्धित 3 करोड़ 57 रुपए की 1 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा 19 करोड़ 18 लाख 93 हजार रुपए की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
इन योजनाओं का होगा उद्घाटन:
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्चुअल माध्यम से जींद की एक परियोजना का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि नरवाना उपमण्डल के सुलेहड़ा गांव में बने 33 केवी सब स्टेशन जिस पर 3 करोड़ 57 रुपए खर्च किए गए है।
इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वर्चुअल माध्यम से जींद जिला की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि उचाना ब्लॉक के एनएच 352 के लगते गांव खेड़ी सफा, तारखा, काब्रछा व लोधर जाने वाली सडक़ों सुधारीकरण किया जाएगा है जिस पर 3 करोड़ 61 लाख 94 हजार रुपए खर्च होंगे।
इसी प्रकार उचाना ब्लॉक के गांव पालवां, करसन्धिू, छातर, थूआ, किठाना जाने वाली सडक़ों का सुधारीकरण किया जाएगा जिस पर 7 करोड़ 55 लाख 16 हजार रुपए खर्च होंगे। एनएच 52 के लगते गांव पीपलथा, ढाबी टेक सिंह, रसीदा, फुलियां कलां, अमरगढ़, नेहरा, कलौदा खुर्द, कलौदा कलां, दनौदा खुर्द जाने वाली सभी सडक़ों का सुधारीकरण किया जाएगा जिस पर 8 करोड़ एक लाख 83 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन तीनों परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।