Haryana News: सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दनोदा पहुंचकर युवाओं को दिया रैली का न्योता
रैली में नरवाना हलके के युवा बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

5 जनवरी को पानीपत में होगी रैली
नरवाना - आज दीपेंद्र हुड्डा ने पानीपत में होने जा रही कांग्रेस की रैली हेतु दनोदा पहुंचकर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में शामिल होने का न्योता दिया। राज्यसभा सांसद श्री दीपेंदर सिंह हुड्डा के दनोदा में पहुंचने पर नरवाना की युवा कांग्रेस टीम ने उनका स्वागत किया।
युवा कांग्रेस नेता मनदीप दनोदा ने बताया कि हमारी टीम ने पानीपत में 5 जनवरी को होने जा रही कांग्रेस की रैली के साथ-साथ हुड्डा के साथ ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' के लिए भी विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि 5 जनवरी को पानीपत में कांग्रेस की यह रैली ऐतिहासिक होने जा रही है और इसमें नरवाना हलके के युवा बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और लोगों की आशाओं पर पानी फेर कर कुंभकरण की नींद सोई हुई भाजपा सरकार को जगाने का काम करेंगे।
इस मौके पर मनदीप दनोदा ,सिला नैन, ईशाक भटटी, राममेहर नैन, सुमित नैन, संदीप नैन, महबूब बाबा आदि मौजूद रहे।