जींद की IVO की समस्त कार्यकारिणी का जुलाना में कांग्रेस नेता ने किया स्वागत ।
OROP की डिमांड को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर जा रही जींद की पूरी कार्यकारिणी का जुलाना से कांग्रेस नेता , प्रदेश प्रवक्ता मोहित लाठर ने अपने दावत हवेली रेस्टौरेंट पर स्वागत किया

जींद की आई॰वी॰ओ॰ की समस्त कार्यकारिणी का जुलाना में कांग्रेस नेता ने किया स्वागत ।
पिछले लम्बे समय से इंडियण वेटेरन संगठन द्वारा उठाई जा रही OROP की डिमांड को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर जा रही जींद की पूरी कार्यकारिणी का जुलाना से कांग्रेस नेता , प्रदेश प्रवक्ता मोहित लाठर ने अपने दावत हवेली रेस्टौरेंट पर स्वागत किया और उनके लिए जलपान की व्यवस्था की । इस अवसर पर मोहित लाठर ने बताया कि OROP में जो विसंगतियाँ हैं उससे पूर्व सैनिकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इसी माँग को लेकर IVO संगठन पिछले लम्बे समय से लड़ाई लड़ रहा है.
इसी के तहत आज जींद ज़िले की पूरी कार्यकारिणी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर जा रही है , मैं और मेरे सभी साथी इस संघर्ष में IVO के साथ पूर्ण रूप से खड़े हैं । इस अवसर पर IVO के ज़िला अध्यक्ष कैप्टन राजेंद्र रेढु ने बताया कि हम लोग OROP में जो विसंगतियाँ हैं उनके लिए लड़ रहे हैं और हम अवश्य इसमें सफल होंगे। आज यहाँ जुलाना में मोहित लाठर ने जो हमारा सम्मान और तमाम वयवस्थाएँ की हैं इसके लिए हम इनका धन्यवाद करते हैं और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं ।