उचाना: चोरी की वारदात करने वाले तीन आरोपी काबू

अदालत में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

उचाना: चोरी की वारदात करने वाले तीन आरोपी काबू
X

उचाना थाना एरिया के अलग अलग स्थानों से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी काबू

वाटर वर्क्स उचाना से मोटर के रोटर व उचाना के खेतों में लगे सबमर्सिबल मोटर की तार चोरी करने के मामलों में तीन आरोपियों को उचाना थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपी चोरों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

थाना उचाना प्रबंधक उप निरीक्षक आत्माराम ने बताया कि मोटर व तारों की चोरी और खेतों से चोरी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई । थाना उचाना में चोरी के दो अलग अलग मामलों में तीन लोगों के नाम सामने आए। पुलिस ने पड़ताल करके तीनों चोरों को हिरासत में लिया। पूछताछ कर सामान व पैसे बरामद किए गए हैं।

उन्होने बताया कि थाना उचाना में राममेहर वासी बडौदा ने शिकायत दी थी कि 14 अक्टुबर की रात को उसके खेत से किसी अज्ञात द्वारा सबमर्सिबल की 150 फुट डोरी, एक 10 एचपी मोटर, गुल्ला सिस्टम, हांडी बैंड व कुछ बर्तन चोरी हो गए जिसका पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की। इस मामले में जांच अधिकारी एएसआई राजेद्र सिंह द्वारा शिवपुरी कॉलोनी जींद से आरोपी मुकेश को गिऱफ्तार किया है जिसने पुछताछ पर चोरी की वारदात को स्वीकार किया व आरोपी से पुलिस ने सामान बेचकर प्राप्त किए गए 6 हजार रुपये बरामद किए हैं।

दुसरे मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुरज व अजय वासी उचाना कलां शामिल हैं। जिनको एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी सुमित के बताए अनुसार काबू किया गया था जिन्होंने 9 नवंबर की रात को वाटर वर्क्स उचाना से 60 एचपी व 25 एचपी मोटर के रोटर, शाफ्ट व लोहे के दो ढक्कन चोरी किए थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनकी सुमित वासी उचाना कलां के साथ दोस्ती है उन्हें नशे की लत है जो शराब के खर्चे के लिए उन तीनों ने मिलकर वाटर वर्क्स उचाना से सामान चोरी किया था । चोरी किए गए सामान में से एक मोटर का रोटर व दो लोहे के ढक्कन उन्होंने किसी कबाड़ी को बेच दिए।

पुलिस ने आरोपितों से 60 एचपी मोटर का रोटर बरामद कर आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां अदालत के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it