Jind: चोरी की विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के तीन सदस्य काबू

पुलिस अब तक आरोपियों से 31 हजार रुपए व 2 मोटरसाइकिल बरामद कर चुकी है।

Jind: चोरी की विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के तीन सदस्य काबू
X

आरोपियों से अलग अलग मामलों में 31000 रुपए व दो मोटरसाइकिल बरामद

जींद पुलिस द्वारा चोरी के कई मामलों को सुलझाते हुए जींद एरिया में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की गई। आरोपियों ने चोरी की विभिन्न 6 घटनाओं बारे स्वीकार किया । आरोपियों की पहचान सुमित, वासी उचाना कलां, साहिल व अजय वासी बड़ौदा के रूप में की गई है जिन्हे अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब तक आरोपियों से 31 हजार रुपए व 2 मोटरसाइकिल बरामद कर चुकी है।

गौरतलब है कि दिनांक 8 नवंबर 2022 को थाना उचाना में दया चंद वासी खेड़ी मसानिया ने शिकायत में बताया कि 7 नवंबर की रात को वह अपने खेत में सोया हुआ था कि किसी अज्ञात द्वारा उसके खेत से 40 मण धान की फसल चोरी कर ली गई जिसकी शिकायत पर थाना उचाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया।

थाना उचाना प्रभारी उप निरीक्षक आत्माराम जानकारी के देते हुए बताया कि थाना उचाना में धान चोरी का मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले में तीन आरोपियों सुमित, साहिल व अजय को काबू कर पूछताछ शुरू की। जिन्होंने 4 दिन के रिमांड के दौरान एक के बाद एक करके 6 वारदाते स्वीकार की हैं।

आरोपी सुमित वासी उचाणा कलां ने बताया कि उसने करीब 2 माह पहले अपने दोस्त सुखदेव उर्फ शिवजी, अजय व साहिल के साथ मिलकर गांव गेंडा खेड़ा से छातर रोड पर एक खेत में बने कमरा से एक इनवर्टर बैटरी व हुक्का चोरी किया था।

दस दिन पहले सुखदेव व साहिल के साथ मिलकर उसने लोधर से छातर रोड पर रजवाहा के पास एक खेत से इनवर्टर बैटरी व बिजली की तार चोरी किए।

करीब ढाई महीने पहले उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव घसों कला की आंगनबाड़ी से रात के समय 6–7 कट्टे गेहूं व 5–6 कट्टे चावल चोरी किए।

करीब 15 दिन पहले कपास मंडी के पीछे वाली गली नरवाना से एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स चोरी किया।

करीब 1 महीने पहले अजय व सूरज वासी उचाना कला के साथ मिलकर खेड़ी मसानिया रोड उचाना पर बनी वाटर वर्क्स से दो मोटरों के रूटर व लोहे की प्लेट चोरी की ।

आरोपियों द्वारा कुबूल किए गए मामलों के उनके खिलाफ उचाना व शहर नरवाना में निम्नलिखित अभियोग अंकित किए गए हैं –

1. मुकदमा नंबर 397 दिनांक 28.11.22 धारा 457/380 IPC थाना उचाना.

2. मुकदमा नं. 354 दिनांक 12.10.22 धारा 457/ 380 IPC थाना उचाना .

3. मुकदमा न. 345 दिनांक 28.09.22 धारा 457/ 380 IPC थाना उचाना

4. मुकदमा नं. 382 दिनांक 10.11.22 धारा 457/ 380 IPC थाना उचाना

5. मुकदमा नं. 356 दिनांक 15.10.22 धारा 379 IPC थाना उचाना

6. मुकदमा नं. 380 दिनांक 08.11.22 धारा 379 IPC थाना उचाना

7. मुकदमा नं. 449 दिनांक 23.11.22 धारा 379 IPC थाना नरवाना

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it